गायत्री परिवार के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आपके द्वार पहुंचा- हरिद्वार कार्यक्रम सम्पन्न


अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं गायत्री परिवार के प्रणेता पं श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्म दिवस पर बगड़ स्थित गोगराज बगडिया स्कूल में मां सरस्वती के पावन पर्व पर ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

बगड़(झुंझुनूं) @ जागरूक जनता । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं गायत्री परिवार के प्रणेता पं श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्म दिवस पर बगड़ स्थित गोगराज बगडिया स्कूल में मां सरस्वती के पावन पर्व पर ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

स्कूल प्रिंसीपल अशोक कुमार समस्त स्टाफ ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के मातादीन सैनी व एच आर गुप्ता द्वारा किया गया। गायत्री परिवार के प्रवक्ताओं ने विद्यार्थी जीवन में गायत्री मंत्र की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गायत्री मंत्र शिक्षा और विद्या का बीज मंत्र है सद्ज्ञान जो व्यक्ति के अन्त:करण को परिमार्जित कर चिंतन, चरित्र , व्यवहार को श्रेष्ठ बनाकर स्वभाव, आचरण एवं दृष्टिकोण को अच्छे ढांचे में ढालने का काम करता है।

शिक्षा व्यक्ति को चतुर ,कमाऊ, लोकप्रिय एवं शक्ति सम्पन्न बनाया है। इसलिए शिक्षा और विद्या के बराबर विकाश से व्यक्ति मानव से महामानव, नर से नारायण, पुरुष से पुरूषोत्तम,आत्मा से परमात्मा बन सकता है । गायत्री परिवार के गुप्ता ने गंगा एवं गायत्री की महता बताते हुए आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार अभियान के तहत सर्वतीर्थमयी गंगा जल की स्थापना करवाई गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मारवाड़ जन सेवा समिति ने निभाया मानवता का धर्म, मृतक बच्चे के परिजनों को जनसहयोग से दिलाई मदद

Thu Feb 18 , 2021
मारवाड़ जन सेवा समिति ने निभाया मानवता का धर्म, मृतक बच्चे के परिजनों को जनसहयोग से दिलाई मदद बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर की जानी मानी और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्था मारवाड़ जन सेवा समिति ने गुरुवार को अपनी अनुकरणीय […]

You May Like

Breaking News