मंत्री भाटी के गढ़ कोलायत तहसील से जुड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तार, नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, पढ़े खबर


बीकानेर की आबो हवा को मानो किसी की नजर सी लग गई है, विगत दो हफ्तों से शांत बीकानेर में फरवरी माह की शुरुआत प्रदेश के एक बड़े गैंगस्टर के नाम से शहर की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को धमकाने से हुई है | जिसके तार प्रदेश सरकार में मंत्री भंवर सिंह भाटी के गढ़ श्रीकोलायत तहसील से जुड़े होने का मामला सामने आया है |

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर की आबो हवा को मानो किसी की नजर सी लग गई है, विगत दो हफ्तों से शांत बीकानेर में फरवरी माह की शुरुआत प्रदेश के एक बड़े गैंगस्टर के नाम से शहर की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को धमकाने से हुई है | जिसके तार प्रदेश सरकार में मंत्री भंवर सिंह भाटी के गढ़ श्रीकोलायत तहसील से जुड़े होने का मामला सामने आया है | परिवादी कम्पनी के एमडी वर्चस्वी गागल ने तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

नयाशहर थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बारूपाल से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का डाटा बिजनेस कन्सलटेंट प्राईवेट लिमिटेड के नाम से सोलर एनर्जी (सौर उर्जा) का आँफिस बीकानेर में है, जिसमे परिवादी कम्पनी का एमडी है | परिवादी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि विगत माह की एक जनवरी की दोपहर चार लोग बिना नम्बर की पिकअप में सवार होकर परिवादी के ऑफिस आये थे, जिनमे आरोपी कैलाश चन्द पुत्र पुनमचंद पचांरिया उम्र 45 साल जाति पचांरिया निवासी उपरला बास कोलायत बीकानेर, छोटुसिंह पुत्र पाबुसिंह उम्र 52 साल जाति राजपुरोहित निवासी डेह, विजेन्द्रसिह निवासी हाडला सहित एक अन्य आरोपी जिसे परिवादी पहचानता नही है, आरोपियों ने ऑफिस में आते ही उसके साथ गाली गलौच की, गार्ड से धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी देते हुवे कहा कि कोलायत तहसील मे हमारे इलाके जो इतना बड़ा सोलर एनर्जी का काम शुरू किया है इसमे हमारा पैसा भी बनता है जो सिधे से दे देना नही तो कोलायत मे काम कोई दुसरा ही करेगा |दर्ज एफआईआर के मुताबिक़ इसके बाद परिवादी संजय गागल के फोन पर अलग अलग नंबरों से कॉल आने लगे। एक फोन कॉल रिसीव किया तो दूसरी ओर से आवाज आई कि “हेल्लो” ‘लॉरेंस विश्नोई बोल रहा हूं, विजेंद्र हाड़ला का मैटर सैटल कर दो’। बारूपाल ने बताया कि परिवादी ने एक मिनट की रिकॉर्डिंग भी पेश की है, जिसमें धमकी दी जा रही है।

परिवादी ने नयाशहर पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह कोलायत तहसील में गांव नोखड़ा एव टोकला में डाटा बिजनेस कन्सलेटेंट लिमिटेड प्राईवेट लिमिटेड नामक फर्म का निदेशक है,परिवादी के अनुसार उसकी फर्म कोलायत तहसील मे टाटा सोलर प्रोजेक्ट कम्पनी की वेंडर फर्म है, तथा कोलायत तहसील में वर्तमान मे सेगलर पार्क के लिये कार्य कर रही है इसी कारण स्थानिय गुण्डे हमे भयभित कर हमसे अवैध फिरोती वसुलने को लेकर नये नये हथकंडे अपना रहे है |परिवादी का आरोप है कि आरोपीगण प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर के नाम से धमकी देकर उससे अवैध वसूली उगाहने की कोशिश कर रहे है |

भाटी के गढ़ के लॉरेंस गैंग की दस्तक..
परिवादी द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार कोलायत तहसील में गांव नोखड़ा एव टोकला में डाटा बिजनेस कन्सलेटेंट लिमिटेड प्राईवेट लिमिटेड नामक फर्म के एमडी को धमकाने वाले चार आरोपियों में से तीन नामजद आरोपी कोलायत तहसील के रहने वाले है, जिनमे आरोपी कैलाश चन्द पुत्र पुनमचंद पचांरिया उम्र 45 साल जाति पचांरिया निवासी उपरला बास कोलायत बीकानेर, छोटुसिंह पुत्र पाबुसिंह उम्र 52 साल जाति राजपुरोहित निवासी डेह, विजेन्द्रसिह निवासी हाडला निवासी शामिल है | ताज्जुब की बात ये है की कहने को छोटे से कस्बे और प्रदेश के मंत्री के गढ़ में अगर इन शातिर अपराधीयों के तार अगर वाकई में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुवे है तो निश्चित तौर पर स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी चिंता का विषय है | उल्लेखनीय है, इन दिनों लॉरेंस के नाम से धमकाने वालों की तादाद भी बढ़ रही है। फिलहाल पुलिस ने भादसं 451, 323, 327, 386, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बारूपाल को सोंप दी है | जाँच अधिकारी बारूपाल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है और साथ ही आरोपितो के सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है |


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्याम धणी इंडस्ट्रीज ने सिल्वर जुबली ऑफर लकी ड्रा निकाला

Sun Feb 7 , 2021
डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग में निकले ढेरों ईनाम जयपुर। श्याम धणी इंडस्ट्रीज प्रा. लि. की ओर से आज सिल्वर जुबली ऑफर लकी ड्रॉ 2019-20 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्याम धणी इंडस्ट्रीज के निदेशक राम अवतार अग्रवाल ने […]

You May Like

Breaking News