सरकारी स्कूल की दसवीं और बारहवीं की छात्राओं को निःशुल्क मिलेगी हिंदी-इंग्लिश डिक्सनरी

सरकारी स्कूल की दसवीं और बारहवीं की छात्राओं को निःशुल्क मिलेगी हिंदी-इंग्लिश डिक्सनरी


संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन की एक और पहल
बीकानेर@जागरूक जनता। संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन की पहल पर जिले की सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली समस्त छात्राओं को अंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश (डिक्सनरी) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इसके पहले चरण में जिले की दसवीं कक्षा की समस्त छात्राओं के साथ नोखा एवं पांचू ब्लाॅक की बारहवीं की छात्राओं को भी 6 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे राजकीय महारानी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान इनका वितरण किया जाएगा। इन सभी छात्राओं को यह डिक्सनरी संत स्व. श्री दुलाराम कुलरिया परिवार के कानाराम, शंकर लाल और धरम कुलरिया के सौजन्य से दी जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि छात्राओं में अंग्रेजी और हिंदी शब्दकोश के प्रति समझ और गहरी हो, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित भामाशाह कुलरिया परिवार के सदस्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...