चार उद्यमियों को उद्योग रत्न, एक हस्तशिल्पी को हस्तशिल्प रत्न और एक बुनकर को मिलेगा बुनकर रत्न पुरस्कार


  • उद्योग रत्न पुरस्कारों की घोषणा
  • खंडेलवाल मिनरल्स को मिला श्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार

जयपुर। शासन सचिव उद्योग श्री आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने बताया कि राज्य सरकार ने राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले नामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 उद्यमों को राजस्थान उद्योग रत्न, एक बुनकर को राजस्थान बुनकर रत्न और एक हस्तशिल्पी को राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार दिया जायेगा।

आयुक्त श्रीमति अर्चना सिंह ने बताया कि इन पुरस्कारों से राज्य में उद्योगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा। राज्य के उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अलग से महिला उद्यमियों को भी पुरस्कार दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि अलवर की खंडेलवाल मिनरल्स को श्रेष्ठ महिला उद्यमी का पुरस्कार दिया जाएगा। दौसा के गंगासिंह गौतम को बुनकर रत्न और जयपुर के बाबूलाल मारोटिया को हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार दिए जाएंगें। उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए अभी कोई सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन सभी पुरस्कार विजेताओं को एक-एक लाख रूपये ऑनलाइन भेजे जा रहें हैं। हालात सामान्य होने पर राज्य स्तरीय समारोह में सभी को प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

इनको मिला पुरस्कार
आयुक्त श्रीमति अर्चना सिंह ने बताया कि टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में जयपुर की हैंडीक्रॉफ्ट विला, लघु उद्यम श्रेणी में हनुमानगढ़ की एस. एस. ब्लो केम प्रा. लि. को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं श्रेष्ठ व्यवसायिक व्यवहार हेतु लघु उद्यम श्रेणी में जोधपुर की सोमी कन्वेयर बेल्टिंगस लिमिटेड़ को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेष्ठ महिला उद्यमी हेतु लघु उद्यम श्रेणी में अलवर की खंडेलवाल मिनरल्स को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान बुनकर रत्न के लिए दौसा के गंगासिंह गौतम और राजस्थान हस्तशिल्प रत्न के लिए जयपुर के बाबूलाल मारोटिया का चयन किया गया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमीरों की फैलाई गंदगी को गरीब समेट रहे हैं!

Tue Mar 30 , 2021
शिव दयाल मिश्रासरकार हमेशा गरीबी मिटाने की बात करती है। अमीरी की नहीं। क्योंकि गरीबी को दया की दृष्टि से देखा जाता है। जबकि होता यह है कि गरीबी मिटाते-मिटाते युग बीत गए। परन्तु न तो गरीब मिटा और ना […]

You May Like

Breaking News