विद्याधर नगर में दो उच्च जलाशयों का शिलान्यास: सड़कों के साथ होगी ड्रेनेज की प्लानिंग – उप मुख्यमंत्री,दिया कुमारी

वार्ड 5 और 12 की लगभग 60 हजार आबादी को मिलेगा बिसलपुर का पानी

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है की प्रदेश में सड़कों के साथ बेहतरीन ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे जलभराव और बार—बार सड़क टूटने की समस्या से निजात मिलेगी। सरकार इसके लिए बेहतरीन प्लान बना कर काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर पाँच और 12 में उच्च जलाशयों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर वार्ड 12 बैनाड रोड पवनपुरी में तथा वार्ड 5 पार्षद कार्यालय के सामने बढ़ारणा में उच्च जलाशयों का शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा की इन उच्च जलाशयों के बनने से क्षेत्र की जनता को निर्बाध रूप से पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या थी इन जलाशयों के बनने से उस समस्या का समाधान हो जाएगा। गोरतलब है की बीसलपुर योजना के तहत वार्ड नंबर 5 के बढ़ारणा में 7 लाख लीटर और वार्ड 12 में 20 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जा रहा है । इन उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य मार्च 2025 और अगस्त 2025 तक पूरा किया जाना है।

इन कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा फायदा—

उच्च जलाशय से वार्ड नंबर पाँच की जीडीए स्कीम क्वार्टर ,सूर्य नगर विस्तार, गौतम विहार,गंगा विहार ,जीडीए कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी, श्रीराम नगर कच्ची बस्ती ,रोड नंबर 17 मैन मार्केट ,श्रीराम विहार विस्तार ,ध्वज नगर, गुलाबबाड़ी ,प्रेमनगर एस एवम् डी ब्लॉक,देविका नगर, यादव मार्केट, युवराज विहार, विशाल नगर, श्रीराम विहार,उद्योग विहार कॉलोनियों की लगभग 20,000 आबादी को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

इसी प्रकार वार्ड 12 की पवनपुरी में बनने वाले उच्च जलाशय से बालाजी नगर,गणेश नगर, महेश नगर ,अन्नापरम एंक्लेव,ओलमपुया सिटी कॉलोनी, शंकर विहार कॉलोनी ,पवनपुरी,गोपाल वाटिका,राज रेजीडेंसी,उदय नगर, रामेश्वरम ,कानोडिया कॉलोनी,बालाजी विहार ,गणेश नगर, चमत्कार नगर, तिरुपति नगर, मोहन वाटिका आदि इन कॉलोनियों के लगभग 38,000 लोग लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, चेयरमैन रश्मि सैनी, राजेंद्र सैनी, भँवर सिंह,अर्चना शर्मा,सुनील शर्मा,एसई बिसलपुर प्रोजेक्ट सुधीर वर्मा, एक्सईएन श्याम सिंह,ताराचंद शर्मा, मंदिप सिंह हुड़ील, नेमीचन्द सेन, वीरेंद्र हुड़ील, महेंद्र ओला, सुनील करोड़िया, रोहिताश सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सावधान! चप्पल में snack, युवक के पैर में काटा, जहर के कारण शख्स की मौत

कर्नाटक की राजधामी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में दर्दनाक...

Jagruk Janta Hindi News Paper 27 August 2025

#hindinews Jagruk Janta 27 August 2025Download

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...