चौमूं @ जागरूक जनता (राजेन्द्र भातरा). पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिले। पूर्व विधायक सैनी ने चौमूं विधानसभा में अघोषित बिजली कटौती, वीर हनुमान मंदिर रोपवे व पीएचसी जाटावाली के भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक सैनी ने जिला कलेक्टर राजपुरोहित को बताया कि गहलोत सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट घोषणा में चौमूं विधानसभा की ग्राम पंचायत जाटावाली में नया पीएचसी स्वीकृत किया था। ग्राम पंचायत द्वारा पीएचसी के लिए भूमि आवंटन कर दी गई है। वर्तमान में पीएचसी का संचालन किराए की दुकानों में चल रहा है। पीएचसी का भवन नहीं होने से सुविधाओं का अभाव है। वीर हनुमान मंदिर सामोद आस-पास के क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते हैं। 850 सीढ़ियां होने के कारण वरिष्ठ जनों को चढ़ने में काफी परेशानी होती है। रोपवे की सुविधा भी है। विद्युत विभाग द्वारा भीषण के गर्मी में एक घोषित बिजली कटौती की जा रही है। बिजली विभाग द्वारा दिन में 7-8 बार बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से आमजन को काफी परेशानी हो रही है।
पूर्व विधायक सैनी ने मांग की है कि पीएचसी जाटावाली के भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करवाने, भीषण गर्मी को देखते हुए अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए व वीर हनुमान मंदिर सामोद का रोपवे अतिशीघ्र चालू किया जाए।