शनिवार की पहली रिपोर्ट में आए 200 से अधिक पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

शनिवार की पहली रिपोर्ट फिर बढ़ा कोरोना मीटर,दोहरे शतक के साथ लगाया शॉट

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना आंकडो का मीटर इन दिनों ऊपर नीचे होता हुआ नजर आ रहा है जंहा आज शनिवार की पहली रिपोर्ट में 228 पॉजिटिव सामने आए है । वंही कल शुक्रवार पूरे दिन में सिर्फ 205 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे, ऐसे में कह सकते है कि अभी कोरोना का खतरा अभी टला नही है क्योंकि जिस तरह से इसका मीटर ऊपर नीचे आ जा रहा है तो इस बात से इंकार नही किया जा सकता कि आप और हम सबकी थोड़ी सी भी लापरवाही कंही फिर से बड़ा रूप ना ले ले । इसके लिए जरूरी है कि हम सब कोरोना एडवाइजरी का पूर्णरूप से पालन करें तभी हम इस कोरोना रूपी जंग को हरा पाएंगे । अभी रिपोर्ट हुए पॉजिटिव इन इलाकों से मिल्ट्री हाॅस्पिटल, रत्नसागर कुआं के पास, विराट नगर, जयपुर रोड़, सार्दुल गंज, शिवबाड़ी, जयनारायण व्यास काॅलोनी, केके कॉलोनी, गंगाशहर, भीनासर, रामदेव कालोनी, माल्लियो का बास, विराट नगर, जयपुर रोड़, सादुल गंज, शिव बाड़ी, जेएनवी, केके कॉलोनी गंगाशहर, भीनासर, रामदेव नगर, मालियो का बास, नगरासर, लाक्खुसर, नाल, उदरामसर, उड़सर,  पवनपुरी, गांधी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, आरसीपी, करनी नगर, बीछवाल, मघाराम कॉलोनी, जस्सुसर गेट, पारीक चौक, धर्म नगर, दम्मानी चौक, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, लालगढ़, बंगला नगर, जस्सुसर गेट, पारिक चौक, धर्मनगर, धर्मनगर चौक, पुगल रोड़, अंत्योदय नगर, शितला गेट, चौपड़ा बाड़ी, सुथारो की ग्वाड़, गोगागेट, पाबु बारी, आचार्यों का चौक, कमला काॅलोनी, ब्रह्म पुरी चौक, रतानी व्यासो का चौक, नत्थुसर गेट, लालीबाई बगीची, जम्भेश्वर नगर, करमीसर, मुरलीधर व्यास काॅलोनी, नोखा, जसरासर, हनुमान हत्था, बोथरा कोम्प्लेक्स, मोर्डन मार्केट, तुलसी सर्किल, सर्वोदय बस्ती, पीबीएम अस्पताल, old UG hostal, रामपुरा बस्ती, श्रीडूंगरगढ़, सेरूणा, इंदिरा काॅलोनी, पुरानी गिन्नाणी, सुभाष पुरा, हरियाणा होटल, गुर्जरों का मोहल्ला, गंगाशहर रोड़, अमरसिंह पुरा,राणीसर बास, प्रताप बस्ती, पुगल, गजनेर से मिले हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...