अमेरिका से अफ्रीका तक पहली बार FDA-संबोधित रोबोटिक टेली-सर्जरी, भारतीय मूल के डॉ. विपुल पटेल ने रचा इतिहास

राजस्थान के डॉ. रोहन शर्मा अमेरिका में इसी अग्रणी टीम के साथ प्रशिक्षणरत, भविष्य में जयपुर को जोड़ने का सपना

यह अद्वितीय सर्जरी 14 जून, 2025 को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एडवेंट हेल्थ ग्लोबल रोबोटिक्स इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर एवं सोसाइटी ऑफ रोबोटिक सर्जरी के कार्यकारी निदेशक, भारतीय मूल के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. विपुल पटेल ने की

डॉ. पटेल ने अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित एडवेंट हेल्थ सेलीब्रेशन अस्पताल से करीब 17,000 किमी दूर, अफ्रीका के अंगोला देश के कार्डिनल डोम अलेक्जेंडर डो नैसिमेंटो अस्पताल परिसर (Luanda, Angola) में एक मरीज पर रोबोटिक रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी (Prostate Cancer Surgery) सफलता पूर्वक संपन्न की। इस ऐतिहासिक ऑपरेशन के दौरान स्थानीय टीम का नेतृत्व डॉ. मार्सियो कोवास मोशकोवास (MD, PhD, FACS) ने किया।

सर्जरी के लिए Toumai® सर्जिकल रोबोट और अत्याधुनिक हाई-स्पीड नेटवर्क तकनीक का उपयोग किया गया, जिसने अमेरिका से अफ्रीका के बीच लाइव, रियल टाइम में सर्जिकल कंट्रोल संभव बनाया।

गौरतलब है कि डॉ. विपुल पटेल भारतीय मूल के वैश्विक ख्याति प्राप्त रोबोटिक सर्जन हैं
इस ऐतिहासिक सर्जरी में प्रशिक्षण ले रही टीम में राजस्थान, जयपुर के युवा सर्जन डॉ. रोहन शर्मा भी शामिल हैं। डॉ. शर्मा वर्तमान में अमेरिका के एडवेंट हेल्थ ग्लोबल रोबोटिक्स इंस्टीट्यूट में डॉ. पटेल के नेतृत्व में रोबोटिक सर्जरी फेलोशिप कर रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने इस उपलब्धि पर कहा “यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं इस अग्रणी टीम के साथ प्रशिक्षण ले रहा हूं मेरा लक्ष्य है कि भविष्य में इसी तकनीक के माध्यम से अमेरिका से जयपुर के मरीजों के लिए उच्च स्तरीय टेली-सर्जरी उपलब्ध कराऊं और राजस्थान के सुदूर अंचलों तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाऊं।”

यह उपलब्धि वैश्विक चिकित्सा जगत में डिजिटल हेल्थकेयर और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और यह संकेत है कि आने वाले वर्षों में टेली-सर्जरी सीमाओं को मिटाकर विश्वभर में अत्याधुनिक उपचार का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है –दिया कुमारी

विद्याधर नगर विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु...

यूईएम जयपुर में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर संकाय विकास कार्यक्रम-II शुरू हुआ

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर (यूईएम), जयपुर...