Jaipur-Mumbai Super fast Train में फायरिंग, चार की मौत, कई लोग घायल, आरपीएफ कार्मिक हिरासत में

मरने वालों में एक एएसआइ्के अलावा तीन यात्री शामिल हैं। बताया जा रहा हे कि आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं।

जयपुर। जयपुर से रवाना होकर मुंबई जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन में आज सवेरे फायरिंग हो गई। ट्रेन जब मुंबई के नजदीक पालघर पहुंची तो वहां पर ट्रेन में सवार आरपीएफ कार्मिक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अब तक चार लोगों के मौत की सूचना है और कुछ लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद से दहशत फैली हुई है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अफसर मौके पर हैं।

पालघर के नजदीक शवों को उतार लिया गया है और मुर्दाघर में रखवाया गया है। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। ट्रेन का नाम जयपुर मुंबई एक्सप्रेस है जो जयपुर से रवाना होकर मुंबई पहुंचती है। बीच में कई स्टेशन पर ट्रेन कुछ समय के लिए ठहरती है। फायरिंग की घटना आज तड़के की बताई जा रही है। मरने वालों में एक एएसआइ्र के अलावा तीन यात्री शामिल हैं। बताया जा रहा हे कि आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं।
गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी मुम्बई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया है। घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक गोली चला दी। जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया। दोनो के बीच क्या मामला था इस बारे मंे अब कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...