पिता बोले- नशेड़ी, मां बोली परोपकारी था, पुलिस कह रही- जेल में रहा, खुल रही है Atiq Ahmed Murder के शूटर लवलेश की कुंडली

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्‍या करने वाले तीन युवकों में से एक लवलेश त‍िवारी बांदा का रहने वाला है। उसके पिता का कहना है कि वह नशा करता था, जबकि मां उसे बहुत धार्मिक बता रही है। पुलिस के मुताबिक, लवलेश जेल भी काट चुका है।

बांदा: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed shot dead) और अशरफ की पुलिस कस्‍टडी में हत्‍या करने वालों के बारे में धीरे-धीरे जानकारी मिल रही है। शनिवार शाम प्रयागराज के एक अस्‍पताल के बाहर तीन हथियारबंद युवकों ने गोल‍ियां बरसाकर उनकी हत्‍या कर दी। इन तीनों की पहचान- लवलेश Lovelesh tiwari killed Atique Ahmad(बांदा), सनी (हमीरपुर) और अरुण (कासगंज) के तौर पर की हुई है।

शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके परिवार का कहना है कि वह करीब सप्‍ताह भर पहले घर आया था। लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी मीडिया से बातचीत करते समय बेटे से नाराज दिखे। उन्‍होंने साफ कह दिया कि उनका बेटा नशेड़ी था और उनका बेटे से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। लेकिन लवलेश की मां आशा तिवारी रो-रोकर बेहाल थी। उन्‍हें भरोसा नहीं हो रहा था कि धार्मिक स्‍वभाव वाला लवलेश ऐसा भी कर सकता है।

मीडिया से बात करते हुए आशा तिवारी ने कहा, ‘संकटमोचन का बड़ा भक्‍त था, बिना संकटमोचन जाए चाय भी नहीं पीता था। भजन वगैरह भी गाता था, मंडली वाले साथ ले जाते थे। मगर इसके नसीब में क्‍या लिखा था पता नहीं। परोपकारी था, अपना काम धंधा छोड़कर परोपकार करता रहता था। अब न जाने इसके नसीब में क्‍या लिखा है।’ आखिरी बार कब मुलाकात हुई यह पूछने पर आशा देवी ने बताया, एक सप्‍ताह हो गया तब से कोई बातचीत नहीं हुई थी। फोन भी स्विच ऑफ जाता था।

बेटा नशेड़ी, कोई मतलब नहीं… अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले लवलेश के पिता का आया बड़ा बयान

लवलेश त‍िवारी के बारे में पता चला है कि उसने इंटर तक पढ़ाई की थी। वह पहले भी एक मामले में जेल गया था और करीब डेढ़ साल तक जेल में ही रहा था। फिलहाल, अतीक के हत्‍यारों से पुलिस की पूछताछ जारी है। हत्‍या के मकसद के बारे में उनका कहना था कि बड़ा माफिया बनने के लिए उन्‍होंने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...