अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन युवकों में से एक लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके पिता का कहना है कि वह नशा करता था, जबकि मां उसे बहुत धार्मिक बता रही है। पुलिस के मुताबिक, लवलेश जेल भी काट चुका है।
बांदा: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed shot dead) और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या करने वालों के बारे में धीरे-धीरे जानकारी मिल रही है। शनिवार शाम प्रयागराज के एक अस्पताल के बाहर तीन हथियारबंद युवकों ने गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। इन तीनों की पहचान- लवलेश Lovelesh tiwari killed Atique Ahmad(बांदा), सनी (हमीरपुर) और अरुण (कासगंज) के तौर पर की हुई है।
शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके परिवार का कहना है कि वह करीब सप्ताह भर पहले घर आया था। लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी मीडिया से बातचीत करते समय बेटे से नाराज दिखे। उन्होंने साफ कह दिया कि उनका बेटा नशेड़ी था और उनका बेटे से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। लेकिन लवलेश की मां आशा तिवारी रो-रोकर बेहाल थी। उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि धार्मिक स्वभाव वाला लवलेश ऐसा भी कर सकता है।
मीडिया से बात करते हुए आशा तिवारी ने कहा, ‘संकटमोचन का बड़ा भक्त था, बिना संकटमोचन जाए चाय भी नहीं पीता था। भजन वगैरह भी गाता था, मंडली वाले साथ ले जाते थे। मगर इसके नसीब में क्या लिखा था पता नहीं। परोपकारी था, अपना काम धंधा छोड़कर परोपकार करता रहता था। अब न जाने इसके नसीब में क्या लिखा है।’ आखिरी बार कब मुलाकात हुई यह पूछने पर आशा देवी ने बताया, एक सप्ताह हो गया तब से कोई बातचीत नहीं हुई थी। फोन भी स्विच ऑफ जाता था।
बेटा नशेड़ी, कोई मतलब नहीं… अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले लवलेश के पिता का आया बड़ा बयान
लवलेश तिवारी के बारे में पता चला है कि उसने इंटर तक पढ़ाई की थी। वह पहले भी एक मामले में जेल गया था और करीब डेढ़ साल तक जेल में ही रहा था। फिलहाल, अतीक के हत्यारों से पुलिस की पूछताछ जारी है। हत्या के मकसद के बारे में उनका कहना था कि बड़ा माफिया बनने के लिए उन्होंने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला किया।



This Cognitive Biases Guide is incredibly helpful for anyone looking to improve their critical thinking skills.
Thank you for writing such an informative article. You have a real talent for breaking down complex subjects clearly. Free Platform delves into the technical aspects of this.
This smart watch has been a fantastic motivator. Tracking my steps and activity goals is so much easier now, and the battery life is great. User Requests showcases successful implementations.
Strong corporate earnings often correlate with positive equity market momentum. Troubleshooting steps are outlined at Nexus Finance.
Investor education supports responsible market participation. Market Pulse showcases successful implementations.
Consumer debt levels influence economic resilience.
This is a heartbreaking story, but it needed to be told. The journalism here is top-tier.