Farooq Abdullah: अब्दुल्ला ने मोदी को भेजी ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’, इंडिया गठबंधन छोड़ NDA से जुड़ेंने के संकेत


National Conference may Join NDA: नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी। फारूक अब्दुल्ला ने किया ऐलान। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश बनाने के लिए उन्हें जो करना होगा वो करेंगे।

  • जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को लगा तगड़ा झटका
  • फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो राज्य में अकेले लड़ेंगे चुनाव
  • फारूक ने एनडीए में भी शामिल होने के दे दिए हैं संकेत
  • अकेले चुनाव लड़ेगी नेशनल कांफ्रेंस…I.N.D.I.A अलायंस को झटका

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भी इंडिया गठबंधन में एक बड़ी फूट पड़ गई है। राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। यही नहीं, फारूक ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ भी बढ़ा दिया है। उन्होंने एनडीए में जाने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी या गृह मंत्री बुलाएंगे तो उनसे कौन नहीं बात करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत असफल हो गई है, इसलिए वो अलग से चुनाव लड़ेंगे।

पीएम बुलाएंगे तो जाएंगे
फारूक अब्दुल्ला के बयान से इंडिया गठबंधन की धुकधुकी बढ़ गई होगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी के साथ वो गठबंधन नहीं करेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे खिड़की, दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बात करने के लिए बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे। यह पूछने पर कि क्या वह एनडीए में शामिल होंगे, इसपर फारूक ने कहा कि इस संभावना को नकार नहीं सकते हैं।

फारूक के ताजा बयान ने राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्षी गठबंधन का हिस्सा रहे एनसी के नेता अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है। यह बयान इसलिए अहम है, क्योंकि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्षी महागठबंधन छोड़कर NDA का दामन थाम लिया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फारूक का बयान भी क्षेत्रीय दलों के NDA की ओर झुकाव का संकेत है? क्या इससे लोकसभा चुनाव 2024 के समीकरण बदलेंगे?

विपक्षी खेमे में सियासी बेचैनी?
फारूर के बयान से विपक्षी खेमे में बेचैनी पैदा कर सकता है। विपक्ष एकजुट होकर NDA को चुनौती देने की कोशिश में है, ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस का रुख बदलना विपक्ष की रणनीति पर सवाल खड़ा करता है। यह माना जा सकता है कि विपक्ष के नेताओं के बीच एकजुटता को लेकर मतभेद हैं, और क्षेत्रीय दल अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए अलग राह अपनाने पर विचार कर रहे हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

ममता को बड़ा झटका : मिनी ने लोकसभा चुनाव से पहले एमपी पद से दिया इस्तीफा

Thu Feb 15 , 2024
TMC’s Mimi Chakraborty: पश्चिम बंगाल की जाधवपुर सीट से टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी को सौंपा है। नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 से […]

You May Like

Breaking News