ड्रिप व फव्वारा सिंचाई पर मिलेगा अनुदान कृषक इसके लिए 15 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन


ड्रिप व फव्वारा सिंचाई पर मिलेगा अनुदान कृषक इसके लिए 15 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

बीकानेर@जागरूक जनता। ड्रिप/फव्वारा सिंचाई योजना के तहत कृषकों से 15 अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे।
सहायक निदेशक उद्यान जयदीप दोगने ने बताया कि इच्छुक कृषकों से ई-मित्र के माध्यम से राजकिसान पोर्टल पर सूक्ष्म सिंचाई अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त तक आवेदन लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु जमाबंदी, नक्शा, गिरदावरी (जो छः माह से अधिक पुरानी न हो), खाते का बैंक विवरण, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, सादे कागज पर शपथ पत्र व संबधित विक्रेता या निर्माता का कोटेशन, पानी-मिट्टी की जांच रिपोर्ट, सिंचाई हेतु उर्जा स्त्रोत यथा बिजली का बिल, सोलर या डीजल इंजन का बिल तथा ड्रिप व मिनिस्ंिप्रकलर संयंत्र हेतु संयंत्र का डिजाइन ऑनलाईन आवेदन के साथ लगानी होगी।
सहायक निदेशक दोगने ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित की गई ईकाई लागत का सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत व लघु व सीमान्त श्रेणी के कृषकों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देय है। अनुदान राशि का भुगतान कृषक के नाम से दिये गये बैंक में विवरण के अनुसार कृषक के खाते में किया जावेगा।

दोगने ने बताया उद्यान विभाग द्वारा किसानों को ड्रिप सिंचाई, मिनी फव्वारा व फव्वारा सिंचाई को सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित करने के लिए अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग ज्यादा से ज्यादा कृषकों को जल बचत की जानकारी देते हुए ड्रिप, मिनिस्प्रिंकलर लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित कर रहा है। इस योजना से जिले में जल के अतिदोहन को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपलब्ध सिंचाई जल का समुचित उपयोग करने से फल, सब्जी व फसलों का प्रति ईकाई उत्पादन बढाने के साथ कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

29 अगस्त को पीटीईटी की परीक्षा प्रस्तावित

Wed Jul 14 , 2021
29 अगस्त को पीटीईटी की परीक्षा प्रस्तावित बीकानेर@जागरूक जनता। अध्यापक बनने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिये खुशी खबर आई है। डूंगर महाविद्यालय की ओर से पीटीईटी 2021 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त को प्रस्तावित है।परीक्षा समन्वयक […]

You May Like

Breaking News