प्रदेश के कृषक विदेशों में सिखेंगे उन्नत कृषि के गुर


जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बजट घोषणाओं में प्रदेश के किसानों को विदेशों में होने वाली हाईटेक कृषि सिखाने के लिए विेदेश भ्रमण की घोषणा की थी। इसी घोषणा अनुरूप प्रदेश के 100 युवा प्रगतिशील कृषकों को नॉलेज एनहांसमेन्ट प्रोग्राम के तहत इजराइल सहित अन्य देशों में कृषि भ्रमण के लिए राज्य भर से किसान जायेंगे। भ्रमण के लिए कृषि एवं पशुपालन में विशेष उपलब्धी में पहचान बनाने वाले सम्मानित प्रगतिशील किसानों एवं पशुपालकों का चयन किया जायेगा।

आयुक्त उद्यानिकी श्री जयसिंह ने बताया कि चयन के लिए किसान स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर 10 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। कार्यक्रम के चयन की प्रक्रिया के लिए सभी जिलों के लिए गाईड लाईन जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि कृषक पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था , वाटर यूजर एसोसिशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 वर्षों से किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो। 50 साल से कम आयु वाले कृषक का पासपोर्ट होना जरूरी है। किसान के नाम एक हैक्टेयर भूमि हो जिस पर वह पिछले 10 साल से खेती कर रहा हो। खेती में किसान द्वारा उच्च कृषि तकनीक संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पम्प, ड्रॉन फर्टिगेशन, ऑटोमेशन और फार्म पौण्ड आदि अपनाई जा रही हो। पशुपालन क्षेत्र से जुड़ा होने पर सम्बन्धित का हाईटेक तरीके से 10 साल से गाय, भैंस आदि से किसी भी डेयरी से जुड़ा होने सहित कई शर्ते शामिल की गई है। भ्रमण के दौरान किसान कम भूमि और कम पानी में बेहतर खेती और उन्नत तरीके से पशु-पालन करना सिखेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 4 September 2024

Wed Sep 4 , 2024
Post Views: 340

You May Like

Breaking News