धर्मनगरी बीकानेर में होने जा रहा सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव,देश की सुविख्यात भजन मंडलियां देगी मनोरम प्रस्तुतियां


बीकानेर@जागरूक जनता। छोटी काशी के नाम से मशहूर धर्मनगरी बीकानेर में एक बड़ा धार्मिक आयोजन भीनासर में होने जा रहा है। जिसमे देश के विभिन्न प्रांतों के कलाकार इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। एक ही पांडाल के नीचे देश के अलग-अलग प्रांतों के वाद्य यंत्रों से सामुहिक संकीर्तन का अनूठा संगम बीकानेर वासियों को देखने को मिलेगा। भीनासर के श्री मुरली मनोहर धोरा में यह आयोजन आगामी 24 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों के अनुसार धर्मनगरी बीकानेर के उपनगर भीनासर में सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव एवं एक दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा महोत्सव का आयोजन 24 जून 2022 सुबह 9:00 बजे से गीता जी के मूल पाठ के साथ आरंभ होगा,जिसका समापन 2 जुलाई 2022 को सुबह 11:00 बजे होगा । आयोजकों के अनुसार इस सप्तदिवसिय महोत्सव में उड़ीसा, बंगाल, वृंदावन बीदासर व बीकानेर सहित देश की सुविख्यात संकीर्तन भजन मंडलियां अपने अपने क्षेत्रीय वाद्ययंत्रों से एक ही पांडाल के नीचे भक्तिमय रसगंगा बहाएंगे।

सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव में श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है, साथ ही महोत्सव में व चाय पानी की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। आयोजकों ने बताया कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। महोत्सव को लेकर बीकानेर सहित आसपास के धर्मप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है,वंही इस महोत्सव को लेकर प्रचार प्रसार बड़े व्यापक स्तर पर किया जा रहा है ।

गौरतलब है, भीनासर स्थित मुरली मनोहर धोरा अपने आप में बड़ी तपोभूमि है। इसी स्थान पर परम श्रद्धेय स्वामीजी रामसुखदास जी महाराज चौमासा तप करते थे,और अपने हजारों भक्तों को प्रवचन देते थे। ऐसे में एक बार फिर से इसी तपोभूमि पर सप्त दिवसीय अखंड महा संकीर्तन महोत्सव एवं एक दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा महोत्सव का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jagruk Janta Hindi News paper 8-14 June 2022

Tue Jun 7 , 2022
Post Views: 387

You May Like

Breaking News