बीकानेर में नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश, आईजी ने जारी की नोटों की सीरीज,देखें वीडियो


बीकानेर में नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश, आईजी ने जारी की नोटों की सीरीज, आप भी देखें..

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने नकली नोटों के बड़े गोरखधंधे को नेस्तनाबूद करते हुए करोड़ों रूपये के नकली नोट की खेप बरामद कर छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि पकड़े गए छः आरोपियों के तार देश के अलग अलग हिस्सों से जुड़े हुए है। बताया जा रहा है कि इस नकली नोटों के कारोबार का शातिर मुखिया हरियाणा पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर रफ्फूचक्कर हो गया है। पकड़े गए आरोपी ये नकली नोट गाडिय़ों में भरकर कोलकाता ले जाने की फिराक में थे, जंहा हवाला के जरिये इन्हें खपाने की तैयारी थी,लेकिन बीकानेर पुलिस की सतर्कता से आरोपी धरे गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से जाली भारतीय मुद्रा के कुल 2 करोड़ 74 लाख रुपए बरामद किए हैं। इतनी बड़ी नकली नोटों की खेप के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी इसकी तह में जाने के लिए जुट गई बताते है। 

बीकानेर संभाग आईजी ओमप्रकाश पासवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम की सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। जयपुर रोड स्थित वृंदावन एंकलेव के प्रथम फेज में मकान नंबर 670 में से आरोपी रविकान्त जाखड़ पुत्र मनीराम जाखड़ निवासी 20 जेडी, खाजूवाला, नरेन्द्र शर्मा उर्फ विक्की पुत्र कैलाश शर्मा, निवासी दन्तौर, मालचन्द शर्मा पुत्र हिम्मताराम शर्मा निवासी लूणकरनसर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं एक पुलिस टीम द्वारा नोखा के पास से चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत पुत्र प्रेमसुख सारस्वत निवासी सुरपुरा, पुनमचन्द शर्मा पुत्र चतुर्भुज शर्मा निवासी गुंसाईसर तथा राकेश शर्मा पुत्र किसन शर्मा निवासी बेरासर नोखा को भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया। इन आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है।

वहीं जयपुर रोड से पकड़े गए आरोपियों के पास से भी भारी तादाद में जाली भारतीय मुद्रा, मुद्रा तैयार करने का सामान व दो लग्जरी कार बरामद की गई है। इस गिरोह द्वारा दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, चैनई, बेंगलुरू, पटना, गुवाहाटी, शिलांग, लुधियाना, सूरत, अहमदाबाद, वृन्दावन, बनारस, गाजियाबाद आदि शहरों में निरन्तर नकली नोट हवाला के माध्यम से खपा रहे होने की जानकारी प्राप्त गई है।

आरोपियों के साथी दीपक मोची निवासी लूणकरनसर, गजेन्द्रप्रसाद भांभू निवासी सुरपुरा व भीखसिंह राजपुरोहित निवासी किसनासर सहित अन्य लड़के भी इनके साथ इस धंधे में लगे हुए हैं। आरोपी दीपक को करनाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

चंपालाल है गिरोह का सरगना
आईजी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत है। जिसके खिलाफ नोटबंदी के समय हवाला के 5 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद होने पर बीछवाल पुलिस थाना में मामला दर्ज है। एक मुकदमा इंफाल में नकली मुद्रा का दर्ज है। वहीं विक्की उर्फ नरेन्द्र शर्मा के खिलाफ पालनपुर में नकली मुद्रा का मुकदमा दर्ज है।

ये रहे इस ऑपरेशन में शामिल
इस पूरी कार्यवाही में एडडिशनल एसपी अमित कुमार,उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पुनिया ,पुलिस निरीक्षक ईश्वरप्रसाद जांगिढ़,मनोज शर्मा,हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा,दीपक यादव,कानदान,कांस्टेबल संदीप जांदु,रामप्रताप सायच,सुनिल कुमार,हरिओम, वासुदेव, सवाईसिंह व देवेन्द्र आदि शामिल रहे।

नोटों के लेनदेन के समय रखे सतर्कता:

व्यापारी लोग हवाला से लेन-देन करने की बजाय वैधानिक तरीके से लेनदेन करे आम जन किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते वक्त नोटो को ध्यान से चैक करें, अंधेरे में नकदी का लेनदेन करने से बचे। इस नकली नोट गिरोह द्वारा निम्नांकित सीरीज के नोट बाजार में खपाये हैं। दो हजार के नकली नोटो की सीरीज 8NA750831, 4LH269605, 4LH044149, 5AA807418, 7KM369289, 6GC313798, 2KB316978, 4BD189402, 5LE213589, 8FUIS1819, 2AU324384, 0CV804572, 1BM114532 व पांच सौ नकली नोटो की सीरीज 2ML216390. 28Q062586 2TG253211. IFE355905, 4UB132101, 2BF0272569, 1BQ910750, 1AU391896, IBK037295


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर/ लापरवाही बरतने पर यूआईटी का मुंशी निलंबित

Sun Jul 24 , 2022
प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में बरती लापरवाहीमुंशी को किया निलंबितबीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर विकास न्यास के मुंशी हनुमान सिंह को निलंबित किया गया है।नगर विकास न्यास सचिव यशपाल […]

You May Like

Breaking News