बीकानेर/ लापरवाही बरतने पर यूआईटी का मुंशी निलंबित


प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में बरती लापरवाही
मुंशी को किया निलंबित
बीकानेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर विकास न्यास के मुंशी हनुमान सिंह को निलंबित किया गया है।
नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि न्यास द्वारा 26 मई को आदेश जारी करते हुए हनुमान सिंह की ड्यूटी कच्ची बस्ती नियमन से न्यास के जयनारायण व्यास नगर योजना के सेक्टर आठ स्थित सामुदायिक भवन में लगाई गई थी। इसी श्रृंखला में 14 जून को कच्ची बस्ती नियमन का समूचा चार्ज कनिष्ठ लिपिक शकील अहमद को देने के लिए आदेश जारी किए गए, लेकिन हनुमान सिंह द्वारा कच्ची बस्ती नियमम संबंधी पत्रावलियां शकील अहमद को सुपुर्द नहीं की गई। इससे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में चल रहे शिविरों में संबंधित पत्रावलियों का कार्य सम्पादन नहीं किया जा रहा है।
आहूजा ने बताया कि राजकीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता और लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं करने के कारण हनुमान सिंह को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। हनुमान सिंह प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित देंगे और इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर 29 जुलाई को आएंगे बीकानेर

Sun Jul 24 , 2022
जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबीकानेर। राज्यपाल कलराज मिश्र की तीन दिवसीय यात्रा की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक रविवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिला कलक्टर ने […]

You May Like

Breaking News