5 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

  1. गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 21.12.24 व 28.12.24 को (02 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 22.12.24 व 29.12.24 को (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  2. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से दिनांक 21.12.24 व 28.12.24 को (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 23.12.24 व 30.12.24 को (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  3. गाडी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से दिनांक 22.12.24 व 29.12.24 को (02 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से दिनांक 23.12.24 व 30.12.24 को (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  4. गाडी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 19.12.24 व 26.12.24 को (02 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 20.12.24 व 27.12.24 को (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  5. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 18.12.24 व 25.12.24 को (02 ट्रिप) एवं सोलापुर से दिनांक 19.12.24 व 26.12.24 को (02 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बॉर्डर पार कर घुसपैठिये को BSF ने मार गिराया, पाकिस्तान ने लाश लेने से किया इनकार

जम्मू में BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की...

दिगंबर जैनमुनि शांतिसागर महाराज को सजा हुई, 19 साल की लड़की से रेप मामले में पाए गए थे दोषी

दिगंबर जैनमुनि शांतिसागर महाराज को रेप मामले में कोर्ट...

रावत पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर में ‘वनवासी राम’ गतिविधि के साथ बैग फ्री डे का भव्य आयोजन

जयपुर @जागरूक जनता. रावत पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर में शुक्रवार...