रीको प्रशासन की कछुआ चाल से बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी उफताए, सोमवार को रीको ऑफिस का करेंगे घेराव
बीकानेर@जागरूक जनता । बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व नालियों के प्रति रीको की उदासीनता पर उद्यमियों ने नाराजगी जताई है इस सम्बंध में शुक्रवार को बीछवाल उद्योग संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । जिसमें ध्वनिमत से निर्णय लिया गया कि सोमवार को रीको कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया जाएगा । युवा उद्यमी गोविंद पारीक ने रीको प्रशासन को कटघरे में लेते हुए कहा कि सड़क व नाली जैसी मूलभूत समस्याओं के प्रति रिको प्रशासन की अनदेखी कतई बर्दाश्त नही होगी जबकि रीको सालाना मेंटनेंस चार्ज सहित अन्य शुल्क वसूलता है । पारीक ने बताया बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी के नेर्तत्व में शिष्टमंडल ने कुछ दिनों पहले रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना से 2 करोड़ 34 लाख के सड़कों नालियों एवं कल्वर्ट के टेंडर के संबंध में मुलाकात की थी परंतु अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है । वंही जानकारी मिली है कि रीको को इस सम्बंध में बजट भी मिल गया है लेकिन इन समस्याओं का हल अभी तक नही हुआ है । बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी इस बात से आशंकित है कि जो स्पेशल बजट लाया गया है वह कहीं लैप्स ना हो जाए । ऐसे में बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी के नेर्तत्व में सोमवार को दोपहर 12:30 पर रीको ऑफिस का घेराव किया जाएगा । संघ के पूर्व अध्यक्ष जोशी ने सभी उद्यमियों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के हित में अपना योगदान देवें।
।
।