- जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव पहुंचे धोरीमन्ना
- तहसील-उपखण्ड कार्यालय, नगर पालिका, अस्पताल व पंचायत समिति का किया गहन निरीक्षण
- व्यवस्थाओं में सुधार और जनहित कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

बालोतरा। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव सोमवार को धोरीमन्ना दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय, नगर पालिका, राजकीय अस्पताल तथा पंचायत समिति कार्यालय का गहन निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण की शुरुआत तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय से की गई, जहां उन्होने विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की स्थिति, लंबित मामलों, रिकॉर्ड संधारण तथा आमजन की सुनवाई की प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनहित से जुड़े प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए।
इसके पश्चात जिला कलक्टर श्री यादव नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था सहित नगर के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा नगर में चल रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया।
राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होने मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई तथा स्टाफ की उपस्थिति की जांच की।
धिकारियों को निर्देश दिए गए कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से प्रदान की जाएं। अंत में श्री यादव ने पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुशासन प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रमेश, उपखंड अधिकारी भंवर विश्नोई समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VabCX4VDOQIUcf0b4w14
जागरूक जनता WhatsApp Group को Join करें…
https://chat.whatsapp.com/I7ImEiiBWrJIRP9LTTv2hG


