ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने लूणकरणसर में सुनी आमजन की समस्याएं
बीकानेर@जागरूक जनता। जन स्वास्थ्य तथा अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बुधवार को लूणकरणसर उपखंड अधिकारी कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई तथा उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। सरकार द्वारा हाल ही में जनसुनवाई की नई प्रक्रिया लागू की गई है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गम्भीरता समझे तथा इसके अनुसार आमजन को राहत पहुंचाएं।
उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी पात्र लोगों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ मिले, ऐसे प्रयास हों। उन्होंने कहा कि जल तथा विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए जिले में पिछले ढाई वर्षों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं तथा आने वाले समय में इसमें और अधिक गति लाई जाएगी। इस दौरान आमजन ने पानी, बिजली तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने जैसी समस्याएं रखी। साथ ही लूणकरणसर के लिए फायर ब्रिगेड स्वीकृत करने की मांग की। अवसर पर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों द्वारा ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला का अभिनन्दन किया गया।