कृषि निर्यात बढ़ाने के लिए व्यापारियों-किसानों को प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित करें: मुख्य सचिव


मुख्य सचिव ने की कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा

जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों और किसानों को निर्यात संबंधी प्रशिक्षण मुहैया कराकर प्रोत्साहित करें। आर्य गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

निश्चित समय के लिए निर्यात का लक्ष्य तय करें
मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि राज्य में कृषि निर्यात की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए तात्कालिक.अल्पकालिक योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक संभावना वाले इलाकों और उत्पादों का चयन कर निश्चित समय के लिए निर्यात का लक्ष्य तय करें।व्यापारियों एवं किसानों को निर्यात के लिए जरूरी सभी घटकों से रूबरू कराते हुए प्रशिक्षित करें। उन्हें इसके लिए आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं और सहायता उपलब्ध कराएं।

अरब देशों में राजस्थान की सब्जियों की मांग
आर्य ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य में प्रमुख कृषि क्षेत्रों की क्षमता का आंकलन करने, वाष्प ताप उपचार और विकिरण जैसी आधुनिक सुविधा विकसित करने, निर्यातकों की अंतर विभागीय समस्याओं का निस्तारण करने तथा विदेशों में विशिष्ट बाजारों में निर्यात की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अरब देशों में राजस्थान की सब्जियों की मांग को रेखांकित करते हुए निर्यात की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक की सुविधा विकसित की जा रही
कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि केन्द्रीय कृषि निर्यात नीति.2018 के तहत देश में 2022 तक कृषि निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य तय किया गया था। राज्य में पृथक से नीति घोषित कर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं लॉजिस्टिक की सुविधा विकसित की जा रही हैण् उन्होंने बताया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति.2019 के तहत 574 अनुदान प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 284 परियोजनाओं में 105 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नए निर्यातकों के लिए जयपुर,टोंक, बाड़मेर, जोधपुर, अलवर और कोटा में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक सोहनलाल शर्मा ने राज्य में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में 21 से चलेगा सघन वृक्षारोपण अभियान, लगेंगे 9.12 लाख पेड़-पौधे

Fri Jun 18 , 2021
प्रदेश में 21 जून से सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू हो रहा है। इसके तहत पूरे प्रदेशभर में निकाय क्षेत्रों में 9.12 लाख पेड़—पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद के हिसाब से पेड़-पौधों की संख्या तय […]

You May Like

Breaking News