शिक्षित बालिका समाज को अग्रणी रहने की क्षमता रखती है-भाटी

शिक्षित बालिका समाज को अग्रणी रहने की क्षमता रखती है-भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गांव कोलासर में विधायक निधि कोष से बने अम्बेडकर भवन का शनिवार कोे उद्घाटन किया। इस भवन के निर्माण के लिए विधायक एवं मंत्री भाटी ने विधायक निधि कोष से 15 लाख रूपये स्वीकृत किए थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोलायत में शिक्षा विशेषकर बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोलासर गांव की इच्छा के अनुरूप यहां की बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को दसवीं तक क्रमोन्नत किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी समाज के युवा, महिलाएं आगे बढे। शिक्षित बालिका समाज को अग्रणी रहने की क्षमता रखती है। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें। बालक-बालिकाओं का शैक्षणिक स्तर सुधारे। बालिका पढ़ेगी तो आगे बढ़ेगी, बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े बिना कोई भी समाज विकास नहीं कर सकता। समाज को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति सोच को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब कोलायत विधानसभा क्षेत्र में एक भी काॅलेज नहीं था। मेरे कार्यकाल में अभी तक इस विधानसभा क्षेत्र में चार महाविद्यालय खोले जा चुके है। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से पिछड़ने नहीं दिया जायेगा।
भाटी ने कहा कि इस अम्बेडकर भवन के बन जाने से इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बाबा साहब अम्बेडकर के गुरू जी साहू महाराज की जयन्ति है। आज के दिन इस भवन का उद्घाटन होना हम सभी के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने समाज को संदेश दिया था कि बिना शिक्षा के कोई आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए उन्होंने समाज को संदेश दिया कि उठो, जागो, शिक्षित बनो। शिक्षा अच्छी होगी तभी आगे बढ़ पाओंगे।
इस अवसर पर कोलासर के सरपंच राधेश्याम उपाध्याय ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को नए सिरे से बनाने की मांग की। इस पर भाटी ने स्वास्थ्य केन्द्र भवन के नव निर्माण के लिए विधायक कोष से 15 लाख रूपये स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। ग्रामीणों ने गांव की बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में  क्रमोन्नत करने, बीकानेर-कोलासर रोड का डामरीकरण करवाने के लिए मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रामनिवास, प्रभु, वैद्य राम कुमार, प्राचार्य महेन्द्र पडिहार, सुन्दर, श्याम उपाध्याय, व्याख्याता कुशलाराम पडिहार,  रामदेव मेघवाल, किसना राम पडिहार आदि ने मंत्री भाटी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर तहसीलदार सुमन शर्मा, विकास अधिकारी सहित पानी-बिजली आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भगवती जी महाराज ने केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह अरोड़ा को किया भेंट

जयपुर. आज हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय में...

जन्म विकार से जुड़े रोगों और उपचार हेतु शोध और अनुसंधान के साथ जागरूकता का प्रसार हो – राज्यपाल

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा

तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल...