केन्द्र सरकार की गलत नीतियो से पेट्रोल एवं डीजल की बढ़़ती कीमतों से आमजन आहत – मंत्री आंजना


पेट्रोल-डीजल कि बढ़ती कीमतो के विरोध में कांग्रेसजनों ने किया का प्रदर्शन

जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़/निम्बाहेड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में प्रदेश के सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना एवं ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर के मध्य स्थित शारदा पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल एवं डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध में ब्लॉक एवं नगर के कांग्रेसजनां ने धरना प्रदर्शन किया। एक और जहां देश में जनता कोरोना महामारी से जुझ रही है, वहीं दूसरी और जनता को केन्द्र सरकार की गलत नीतियो की वजह से मंहगाई का सामना करना पड़ रहा है।

केन्द्र की भाजपा सरकार ने विगत 5 माह मेंं 43 बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतो मे बढ़ोतरी करते हुए 100 रूपये तक बढा दिए है इसका सीधा असर सामान्य जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुआें पर पड़ रहा है जिससे सभी वस्तुओ की दरो में अत्यधिक बढो़ंतरी हुई है। इन बढती हुई कीमतो एवं महगाई से आमजन आहत हुआ है।

मंत्री आंजना के नेतृत्व में कार्यकताओं ने शुक्रवार को शारदा पेट्रोल पर केन्द्र सरकार कि नीतियो के विरोध में प्रदर्शन किया, इस धरना प्रदर्शन के दौरान आंजना ने अपने उदबोधन में केन्द्र सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा की देश में जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कि सरकार थी तब पेट्रोल-डीजल कि कीमते कम थी लेकिन वर्तमान में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा विगत 5 माह मेंं 43 बार पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य मे बढोंतरी करते हुए 100 रूपये तक बढ़ा दिए है, भाजपा सरकार की कथनी एवं करनी में अन्तर है, आज पुरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा झुठे वादे करके , आमजन को गुमराह करके इन वस्तुओ कि कीमते बढ़ाई जा रही है जिससे पूरा देश कि जनता परेशान हो रही है , उन्होने कहा की पेट्रोल एवं डीजल ऐसा प्रदार्थ है जो कि हर क्षैत्र में कही ना की उपयोग में आता है एवं आज जो सभी उद्योग धन्धे संचालित हो रहे है वो आज किसी ना किसी रूप में पेट्रोल एवं डीजल पर आधारित है जब पेट्रोल एवं डीजल कि कीमते बढे़गी तो जाहिर है कि महगाई भी बढेगी इससे आमजन को इन बढी हुई कीमतां को महगांई के रूप में आर्थिक संकट का सामना करना पडे़गा।

धरना प्रदर्शन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद उर्फ शिब्बी, जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल खटीक, जिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी, विधानसभा युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आजना, पार्षद बंशीलाल राईवाल,सलीम चाचा, पुष्पा वच्छानी,अतीक खान, भानुप्रताप सिंह, जावेद खान, राधाकिशन गवारिया,खेमराज मेघवाल,कालु कुमावत, मुकेश मेघवाल,मनोज पारख, रोमी पोरवाल, मोहम्मद कुरेशी,शमशु कमर,नीतेश लोठ, फिरदौस खान, राजेश जैन, ओम बाहेती,पार्षद प्रतिनिधि अहमद नूर उर्फ आजाद भाई,धर्मपाल जाट, योगेश बाहेती, मागरोल सरपंच गोपाल रूल, डला किशनपुरा सरपंच बाबुलाल धाकड ,रानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल जाट़,बरड़ा सरंपच प्रतिनिधि निर्भयराम रेगर, चन्द्रप्रकाश चारण रमेश गोयल,उखलिया पूर्व सरपंच नारायणलाल सुथार, रामगोपाल वैष्णव, मुकेश पारख, नुसरत खान, माणक साहु, आनंद सालेचा,जिला फुटबॉल सघ सचिव फैसल खान, प्रदीप मदानिया, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, लोकेश खटीक, ,शान्तिलाल लाढना, रमेश गोयल, गोपाल वैष्णव, फरीद खान, छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,रोमिल चौधरी, राजेश भाणावत,रमेश सेन, मोहनलाल शर्मा,अरविन्द गोयल,बाबु खां मेव, राजेश बोडाणा, आजाद बापु, रोहित राठोर, विशाल वर्मा, दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, शोकिन टेलर, शिवलाल भराडिया, आशीष अग्रवाल, मोती पुर्सवानी,सोहनलाल धाकड़, मुकेश धाकड़, रामकिशन चौधरी, वेणीराम जाट, यशवतं सेन, ब्रम्हलाल उपाध्याय,लक्ष्मीलाल मोरवाल,विक्रम अहिर, राहुल सुथार दशरथ जटिया, अजुर्न नायक, अजुर्न धाकड, नरेन्द्र मेघवाल, एवं राधेश्याम मेघवाल, आदित्य शर्मा,मोहनलाल शर्मा,राहुल सेन,अम्बालाल पारासर,दिलखुश मीणा,वकार अहमद एवं गणेश सोनी सहित कांग्रेसजन , पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण इस सांकेतिक धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे।

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंदिरा रसोई केंद्रों पर असहाय वर्ग के लोगों का किया टीकाकरण

Fri Jun 11 , 2021
जागरूक जनता नेटवर्कचित्तौड़गढ़। ज़िला कलक्टर ने घुमक्कड़ लोगों, संत महात्मा, कैदी, वृद्धाश्रम के लोग, भिखारी, मनोरोग चिकित्सालय में भर्ती मनोरोगी एवं पुनः सुधार केंद्र के लाभार्थियों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि इसी […]

You May Like

Breaking News