डीएसटी प्रभारी बिजारणियां ने जड़ा सुबह-सुबह चौका,चंद घण्टो में चोखुंटी फायरिंग कांड के तीन आरोपीयों को दबोचा


बीकानेर@जागरूक जनता । सुबह-सुबह पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आई है जंहा जिला पुलिस की स्पेशल सेल (डीएसटी) के हाथ बड़ी सफलता लगी है । घटना के मात्र 28 घण्टे में ही डीएसटी ने हाल ही में हुई फायरिंग कांड के तीन आरोपियों को दबोच लिया है । इस गिरफ्तारी को डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया व सदर सीआई सत्यनारायण गोदारा की टीम ने अंजाम दिया है ।
डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले संदिग्धों की सूची बनाकर उनसे कड़ी पूछताछ की गई वंही साइबर तकनीक का इस्तेमाल किया गया और कड़ी मेहनत व मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों सिकंदर, रिजवान व दाऊद को दबोच लिया । उल्लेखनीय है,दो दिन पहले गजनेर ओवरब्रिज के नीचे बदमाशों ने जग्गू और हसन पर फायरिंग की थी,जिसमे एक के पेट के निचले हिस्से में व एक के पैर में गोली लगी थी जिनका पीबीएम उपचार चल रहा है ।
डीएसटी को है महारत हासिल..
जिले में डीएसटी के नेर्तत्व में अब तक अनगिनत ताबड़तोड़ कार्यवाहियां हुई है जिसमे अवैध मादक पदार्थों व हथियारों को जब्त कर सैकड़ो तस्करों को जेल की हवा खिलाई है वंही कई मामलों में त्वरित कार्यवाही कर खुलासा किया है । इसी क्रम में एक और त्वरित शॉट लगाते हुए डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया की टीम ने हाल ही में हुई फायरिंग कांड के आरोपियों को ट्रेस आउट करते हुए दबोचा है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम राइफल्स की विमेन सोल्जर आतंक का खात्मा करने पहुंचीं घाटी, कश्मीरी लड़कियों में पुलिस जॉइन करने को लेकर जोश

Sat Jul 10 , 2021
श्रीनगर। भारतीय सेना ने असम राइफल्स की महिला सैनिकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इन्हें पुरुष जवानों के सहयोग के लिए कश्मीर में तैनात किया गया है। इनकी तैनाती मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में हुई है, जहां वे आतंकवाद […]

You May Like

Breaking News