मृतक पुजारी का शव लेकर जयपुर पहुँच गए किरोड़ी लाल Meena, पुलिस-प्रशासन में हडकंप

गत दिनों टिकरी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग व मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ भूमाफियाओं और दबंगों ने अफसरों से गठजोड़ करके उसकी बेशकीमती जमीन को हथिया लिया। इस सदमे में बुजुर्ग पुजारी की मौत हो गई।

जयपुर। मूक-बधीर पुजारी शंभू शर्मा मौत प्रकरण दौसा के महवा स्थित टीकरी ज़ाफ़रान गांव से निकलकर राजधानी जयपुर पहुँच गया है। दरअसल पुजारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग पर जाफरान गांव में पिछले पांच दिनों से पड़ाव डाले बैठे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज अचानक मृतक पुजारी के परिजनों और ग्रामीणों के साथ जयपुर पहुँच गए। दौसा से जयपुर पहुंचे डॉ मीणा के काफिले में पुजारी शम्भू का शव भी है जिसकी अब तक अंत्येष्ठी नहीं हो सकी है।

डॉ मीणा यहाँ सबसे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां से भाजपा नेताओं के साथ मिलकर उन्होंने सिविल लाइन्स कूच किया। इस दौरान उनके साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डॉ मीणा ने कहा है कि प्रशासन से बनी सहमति के अनुसार बुधवार दोपहर तीन बजे तक मंदिर माफ़ी की ज़मीन से अतिक्रमण हटाया जाना था। लेकिन भूमाफियाओं के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही अब तक इस प्रकरण को लेकर किसी की गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक ना ही धरना ख़त्म होगा और ना ही शंभू पुजारी के शव की अंत्येष्ठी ही होगी। सांसद ने कहा कि शंभू के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मेरा संघर्ष आखिरी सांस तक जारी रहेगा।

…इधर जारी है जांच
सांसद के पिछले पांच दिन से पड़ाव डाले बैठे होने के कारण स्थानीय प्रशासन के भी हाथ-पाँव फूले हुए हैं। कुछ मांगों पर तो सहमति बन गई लेकिन शेष रही मांगों पर कानूनी व विधिक अडचनों के चलते अब तक गतिरोध बरकरार है। दौसा कलक्टर पीयूष सामरिया का कहना है कि क्यूंकि मामला रजिस्ट्री से जुदा हुआ है, लिहाजा प्रशासनिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वहीं मंदिर माफ़ी की ज़मीन पर बने निर्माणों को तोड़ने के मामले पर भी जांच जारी है। पूरे तथ्यों की जांच-पड़ताल के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जा सकेगी।

ये है मामला
गत दिनों टिकरी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग व मूक-बधिर पुजारी शंभू शर्मा की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ भूमाफियाओं और दबंगों ने अफसरों से गठजोड़ करके उसकी बेशकीमती जमीन को हथिया लिया। इस सदमे में बुजुर्ग पुजारी की मौत हो गई। अब मृतक पुजारी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों के साथ सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी धरने पर बैठे हुए हैं।

इन मांगों पर बनी है सहमति

  • मृतक शंभू शर्मा की जमीन की रजिस्ट्री षड्यंत्र करने के मामले में तहसीलदार को एपीओ करने के आदेश
  • मृतक द्वारा पूर्व में दर्ज मुकदमे की धारा 420 में अब धारा 302 को भी जोड़ा गया।
  • एसपी द्वारा मामले की पड़ताल के लिए तीन टीम गठित
  • षड्यंत्र में लिप्त अपराधियों को जल्दी पकड़ने का आश्वासन
  • मंदिर माफी की जमीन पर अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा आज 3 बजे तक तोड़ने का आश्वासन

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...