नई दिल्ली। अगर आपका डेबिट कार्ड खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो आपको उसे ब्लॉक कराने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप कहीं से भी अपने मोबाइल के जरिए उसे बंद या ब्लॉक करा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ डंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें कार्ड को ब्लॉक करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपना कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं।
कैसे करें ब्लॉक?
- डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112 211 या 1800 425 380 पर कॉल करें।
- इसके बाद कार्ड ब्लॉक करने के लिए 0 नंबर बटन को दबाएं।
- इसके अगले स्टेप में 1 नंबर बटन को दबाकर ATM कार्ड के आखिरी 5 डिजिट एंटर करना होगा।
- इसे कंफर्म करने के लिए 1 नंबर बटन को एक बार फिर से दबाना होगा।
- अब आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आ जाएगा।
दूसरा कार्ड भी मंगवा सकते हैं
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112 211 या 1800 425 380 पर कॉल करें।
अगर आप कार्ड का रिप्लेसमेंट चाहते हैं तो इसके लिए अब 1 नंबर बटन को दबाना होगा।
अगले स्टेप में अपने रजिस्टर्ड डेट ऑफ बर्थ ईयर को एंटर करना होगा।
अब 1 नंबर बटन को दबाकर कंफर्म कर दें।
इसके बाद कार्ड आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा और बैंक की ओर से कार्ड के लिए रिप्लेसमेंट चार्ज अकाउंट से काट लिया जाएगा।
कार्ड के रिप्लेसमेंट की जानकारी मैसेज के जरिए मिलती रहेगी।
घर बैठे अपना डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट कर सकते हैं डाउनलोड
SBI कस्टमर घर बैठे अपना डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आप 4 स्टेप्स में आसानी से डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट अपने रजिर्स्टड ईमेल आईडी पर हासिल कर सकते हैं। इंटरेस्ट डिपॉजिट सर्टिफिकेट बैंक की ओर से कस्टमर को एक फाइनेंशियल ईयर में उसके एफडी और सेविंग्स अकाउंट पर मिलने ब्याज की डिटेल होती है। यहां जानिए इसे कैसे हासिल कर सकते हैं।
सबसे पहले SBI क्विक ऐप खोलें और ‘विदआउट लॉग इन सेक्शन’ पर जाएं।
इसके बाद अब अकाउंट सर्विसेज में जाएं। फिर ‘डिपॉजिट इंटरेस्ट’ पर क्लिक करें।
अपनी डिटेल्स डालकर पासवर्ड सेट करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट आ जाएगा।