
मालाखेड़ा . अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आज 27 मार्च गुरुवार को 99 वर्षों से प्रज्वलित अखण्ड भव्य दिव्य कलश ज्योति रथ यात्रा मालाखेड़ा कस्बे में निकाली गई । रेलवे यात्रा करीब सायं 4:30 बजे सुभाष चौक से वी आई पी रोड, अस्पताल के सामने होते हुए बस स्टैंड, व्यास मौहल्ला, पईगेट, राजगढ़ गेट से मुख्य बाजार में होते हुए श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी के मंदिर कटला मोहल्ला मालाखेड़ा में पहुँची । सम्पूर्ण मार्ग में कस्बेवासीयों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं जगह – जगह परिवारों के द्वारा ज्योति की आरती की गई । बडी संख्या में महिला व पुरुष यात्रा ने सहभागी बनकर धार्मिक लाभ लिया व साथ ही पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग रहा ।
साथ ही सायं 6:30 बजे प्रत्येक घर से 5-5 दीपदान कर महिलाओं ने धर्म लाभ लिया । इस कार्य में पुखराज गुप्ता, कैलाश खंडेलवाल , पदम गुप्ता पप्पू सैनी, उमेश खण्डेलवाल सुरेश सर्राफ, गिरिश पंसारी, कन्हैयालाल जैमन आदि का सहयोग रहा ।