मंडल रेल प्रबंधक ने की प्रमुख माल लदान पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा, मंडल पर माल लदान बढ़ाने पर दिया जोर


जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर माल लदान बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख माल लदान पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास पुरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में माल लदान बढ़ाने को लेकर प्रमुख लदान पार्टियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। बैठक के दौरान रेलवे के व्यापारियों द्वारा वर्तमान यातायात में बढ़ोतरी की संभावना हेतु प्रयासों तथा माल परिवहन में उनको आ रही दिक्कतों एवं उनके समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। रेलवे द्वारा दिक्कतों को दूर करके माल परिवहन हेतु मूलभूत सुविधाओं में विस्तार बाबत कार्य करने का आश्वासन दिया गया जिससे कि माल परिवहन में बढ़ोतरी दर्ज करके मण्डल को दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। बैठक के दौरान व्यापारियों को रेलवे की नवीनतम योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी गई जिससे वे उनका अधिकाधिक लाभ उठा सके।

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार मीना ने बताया की मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझावों के साथ सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक-श्री संजीव दीक्षित,वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक-श्री बी.सी.एस. चौधरी,वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त-श्रीमति भवप्रीता सोनी,मंडल परिचालन प्रबंधक-श्री राजेश पूनिया,मंडल वाणिज्य प्रबंधक-श्री सुखराम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक-श्री दीपक चौधरी समेत मण्डल के विभिन्न माल गोदामों में कार्यरत रेलवे स्टाफ भी उपस्थित रहा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अब ‘मिशन दिल्ली’ पर राजस्थान सीएम भजनलाल, धुंआधार चुनावी दौरे जारी

Tue May 21 , 2024
दिल्ली में प्रचार करने के दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की लोकसभा की सातों सीटें तो जीतेंगे हम ही, लेकिन आने वाले […]

You May Like

Breaking News