संभागीय आयुक्त मेहरा पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय,सुनी आमजन की समस्याएं..
बीकानेर@जागरूक जनता। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा आज बीकानेर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे संगठन ने राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रशासन शहरों के संग अभियान में अनियमितताओ को लेकर शिकायते की ओर शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों की गैरमौजूदगी को मुद्दा बनाया साथ ही श्रीडूंगरगढ़ हल्का पटवारी की शिविर में लगातार अनुपस्थिति से आमजन को बहुत ही नुकसान हो रहा है एवं कस्बे के नगरमित्रो,ई मित्रो,ओर स्टाम्प वेंडरों द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली और उपखण्ड कार्यलय के कार्मिकों द्वारा वोटरलिस्ट नही देने सबंधी भी शिकायते दी।
संगठन के तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुंदलसर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुंदलसर में दोनों संकायो के शिक्षकों की कमी के बारे में बताया और तुरन्त प्रभाव से शिक्षक नही लगवाने पर ग्रामीण आंदोलन की बात कही।
जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने कहा कि अभी खरीफ की फसलों की बुवाई का समय है लेकिन किसानों को खाद ओर डीएपी की उपलब्धता नही हो रही है।इसका तुरंत निराकरण किया जाए।
शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया ने संभागीय आयुक्त को आमजन की समस्याओं का जल्द निराकरण की बात कही इस दौरान हनुमान माली,मुकेश जोशी, बलवन्त नाई, गोरखनाथ सिद्ध,विमल शर्मा,रामुनाथ जाखड़,महिला प्रकोष्ठ सदस्य ज्योति सोनी,
लक्ष्मी सुथार,सुशीला शर्मा,कौशल्या शर्मा कोमल मोट उपस्थित रहे