जिला कलक्टर ने की कोरोना की तीसरी संभावित लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा


जिला कलक्टर ने की कोरोना की तीसरी संभावित लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना की तीसरी संभावित लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल तथा विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों पर बनने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स, पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता तथा चिकित्सा संस्थानों में बच्चों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में स्वीकृत सभी ग्यारह और जिला अस्पताल का एक प्लांट शीघ्र प्रारम्भ हो जाए। इसके लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जाए। सभी प्लांट्स चालू होने के बाद पीबीएम में प्रतिदिन एक हजार से अधिक सिलेण्डर ऑक्सीजन जनरेट हो सकेगी। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में बच्चों के लिए की जा रही विशेष तैयारियों के बारे में जाना तथा बताया कि यहां पीकू और नीकू के पच्चीस-पच्चीस आईसीयू बैड तथा ऑक्सीजन युक्त सौ अतिरिक्त बैड तैयार किए गए हैं। वहीं राज्य सरकार द्वारा 100 नीकू एवं 25 पीकू बैड भी स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि खाजूवाला, नोखा, नापासर और देशनोक में एनआरएचएम के तहत बनने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के सिविल कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्य शीघ्र करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि पीबीएम में 150 तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 600 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। पीएचसी एवं सीएचसी स्तर तक इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह कंसंट्रेटर चालू स्थिति में रहें।
मेहता ने कहा कि वर्तमान में जिन स्थानों पर कोरोना के एक-दो रोगी भी सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में प्रभावी कांटेक्ट ट्रेसिंग हो। आवश्यकता के अनुसार मिनी कंटेटमेंट जोन बनाए जाएं तथा इन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त करें तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाएं। आमजन को मास्क लगाने तथा डिसटेंसिंग रखने के लिए प्रेरित किया जाए तथा ऐसा नहीं होने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र इंदौलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आचार्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्दर सिरोही, संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. चाहर सहित चिकित्सा अधिकारी एवं एरिया मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में कल शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होगा मेगा-वेक्सीनेशन, 9 बजे खुलेगी स्लॉट बुकिंग, देखे केंद्र…

Wed Aug 11 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कल गुरुवार को बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बंपर वेक्सीनेशन होगा । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सेशन प्लान जारी कर दिए है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया गुरुवार को शहरी क्षेत्र में […]

You May Like

Breaking News