जिला कलक्टर ने की नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता ने मंगलवार को न्यास के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की और इनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में नाइट टूरिज्म की संभावनाओं के मद्देनजर पब्लिक पार्क और जूनागढ़ क्षेत्र का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इससे संबंधित कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही इसका अनुमोदन करते हुए कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे। पब्लिक पार्क के प्रमुख पार्कों को रखरखाव की दृष्टि से विभिन्न संस्थाओं को गोद दिया जाएगा। सिविल लाइन और पब्लिक पार्क क्षेत्र में आकर्षक वॉल पेंटिंग करवाई जाएगी। व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, पंचशती सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, जयपुर रोड बाइपास सर्किल, गोगागेट सर्किल सहित प्रमुख सर्किल्स का चरणबद्ध तरीके से सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने सूरसागर के पास सेल्फी पाइंट का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पब्लिक पार्क परिसर में टाय ट्रेन चालू करने की प्रगति के बारे में जाना। हेरिटेज रूट को दुरूस्त करने के निर्देश दिए तथा नगर विकास न्यास से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वृद्धजन भ्रमण पथ की सभी लाइटें चालू रहें। गांधी कॉर्नर को आमजन के लिए नियमित रूप से खोलने का समय निर्धारित करने के निर्देश दिए। पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारों ओर बनने वाले साइकिल ट्रेक का बचा हुआ कार्य अविलम्ब पूर्ण करने को कहा। उन्होंने टेस्सीटोरी पार्क, एडवेंचर विंग, रविन्द्र रंगमंच परिसर के विभिन्न कार्यों, लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा सुभाषपुरा में न्यास द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि न्यास के कार्यों की समीक्षा के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके मद्देनजर प्रत्येक कार्य का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में बताया। बैठक में अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित विभिन्न अभियंता मौजूद रहे।