वर्ष 2018-19 के डिग्गी अनुदान का बकाया 30 करोड़ 85 लाख एवं वर्ष 2020-21 का डिग्गी अनुदान 6 करोड़ 86 लाख शामिल-श्री भंवर सिंह भाटी
बीकानेर@जागरूक जनता। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू एवं बीकमपुर क्षेत्र के किसानों के डिग्गी निर्माण योजना के अनुदान वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक समस्त भुगतान के लिए राज्य सरकार ने 37.71 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनके क्षेत्र के 643 किसानों का वर्ष 2018-19 से डिग्गी अनुदान भुगतान लम्बित चल रहा था। भाटी इसके लिए निरन्तर प्रयासरत थे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया के समक्ष यह मांग रखी एवं पत्र व्यवहार भी किए।
उच्च शिक्षा मंत्री के यह प्रयास रंग लाए तथा सरकार ने सभी 643 किसानों को श्रेणीवार 3 लाख, 2 लाख व 1 लाख रुपये की निर्धारित दर से कुल 30 करोड़ 85 लाख की राशि जारी कर दी है। इससे बज्जू क्षेत्र के किसानों को 20 करोड़ 25 लाख तथा बीकमपुर क्षेत्र के किसानों को 10 करोड़ 60 लाख का अनुदान प्राप्त होगा।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत भी बज्जू क्षेत्र के कुल 222 किसान, जिनमें अनुसूचित जाति के 75 एवं अनु. जन जाति वर्ग के 147 हैं, उनको भी डिग्गी निर्माण योजना अन्तर्गत अनुदान के 6 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी ने कोरोना दुष्प्रभाव से राज्य की विपरीत आर्थिक स्थिति के बावजूद किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा उनके आग्रह पर क्षेत्र के किसानों के लिये वर्षो से लम्बित अनुदान के साथ-साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष की अनुदान राशि का भी सम्पूर्ण भुगतान किए जाने पर कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है। दूसरी और मंत्री भाटी के विधानसभा क्षेत्र के किसानों में अनुदान भुगतान की सूचना मिलने पर हर्ष का माहौल है, किसानों ने इसका सम्पूर्ण श्रेय अपने विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।