क्या गंगाशहर पुलिस वास्तविकता से भटक गई! टीसी ना देने की बात पर स्कूल संचालक को ASI ने घर से उठाया,मारपीट कर ले गए थाने,शिक्षकों में रोष,देखें वीडियो


क्या गंगाशहर पुलिस वास्तविकता से भटक गई! टीसी ना देने की बात पर स्कूल संचालक को ASI ने घर से उठाया,मारपीट कर ले गए थाने,देखें वीडियो

बीकानेर@जागरूक जनता। “आमजन में विश्वास अपराधियों में भय” वाले स्लोगन से शायद बीकानेर पुलिस इन दिनों भटकती सी नजर आने लगी है। जंहा असल क्राइम व फरार मुजरिमों को पकड़ना छोड़ कुछ नया काम शहर की गंगाशहर पुलिस ने शुरू किया है। जंहा एक निजी विद्यालय संचालक को मात्र टीसी ना देने के बहाने उसे उसके घर से जबर्दस्ती उठाकर थाने लाया गया। इस अवैधानिक कार्रवाई से बीकानेर के स्कूल संचालकों ने भारी रोष प्रकट करते हुए गंगाशहर थाने के आगे धरना शुरू कर दिया है। मामला गंगाशहर की शांति बाल निकेतन स्कूल से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि एक विद्यार्थी की टीसी को लेकर अभिभावक गोविंद सोनी ने गंगाशहर थाने में शिकायत की।

इस पर डीओ एएसआई भवानी दान ने स्कूल संचालक मोंटी को फोन लगाया। टीसी देने की बात पर बहस हुई। संचालक ने कहा कि अभिभावक जानबूझकर स्कूल टाइम के बाद टीसी के लिए आता है। इसके बाद एएसआई भवानी दान पुलिस टीम के साथ बाल निकेतन स्कूल पहुंचे। वहां मोंटी व उसके भाई से बदसलूकी की गई। उसे घसीटते हुए बाहर लाए। मोंटी के भाई से भी मारपीट की गई। आरोप है कि पुलिस की गाड़ी में अभिभावक भी बैठा था। उसने गाड़ी का गेट खोला। अभिभावक व पुलिस ने मिलकर संचालक को गाड़ी में डाला। भाई को भी अंदर डालने का प्रयास किया मगर बाद में छोड़ दिया। 

घटना की जानकारी पर कई स्कूल संचालक लामबंद हो गए। हालांकि थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि बाद में उन्होंने मोंटी को टीसी देने का कहकर छोड़ दिया।‌ पुलिस की सारी दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल हुए तो स्कूल संचालकों में पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया। शाम 6 बजे सभी इकट्ठा हुए। बैठक में विरोध का निर्णय लिया। करीब 8 बजे सभी थाने का घेराव करने चले गए। घेराव करते करते सभी थाने के अंदर धरने पर बैठ गए। 

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने धरने पर बैठे शिक्षकों से बात की। गलती भी स्वीकार की। कहा कि आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। लेकिन शिक्षक व स्कूल संचालक एएसआई सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। थानाधिकारी को परिवाद दिया गया मगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। करीब साढ़े ग्यारह बजे तक मशक्कत के बाद कलेक्टर से मिलना तय हुआ। हालांकि बीच रास्ते में ही कलेक्टर से मिलने की बात हवा हो गई। बताया जा रहा है बुधवार सुबह एसपी व कलेक्टर से मिलकर एएसआई भवानी दान सहित आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी। 



Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजादी का अमृत महोत्सव : रेलवे वर्कशॉप मस्जिद में तिरंगा लहराकर की देश में अमन चैन की दुआ

Sun Aug 14 , 2022
आजादी का अमृत महोत्सव : रेलवे वर्कशॉप मस्जिद में तिरंगा लहराकर की देश में अमन चैन की दुआ बीकानेर@जागरूक जनता। देश में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के जश्न की तैयारियां जोरों शोरो से परवान पर है जंहा शहर से […]

You May Like

Breaking News