मगरे का शेर गरजा प्रशासन पर, लाठीचार्ज की नौबत नही आनी चाहिए थी,भारत पाकिस्तान भी करतें है वार्ता,प्रशासन का घमंड ठीक नही, देखें वीडियो


बीकानेर@जागरूक जनता। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के आह्वान पर छः जनवरी को NH- 15 पर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आज दोपहर किल्चु हाऊस नाल में बुलाई गई । बैठक में सोमवार को शहर में हुई फायरिंग को लेकर भाटी खासे गुस्से में नजर आए, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में दिनदहाड़े खुल्लेआम हो रही गुंडागर्दी का मुद्दा भाटी के सामने रखा । भाटी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन को इस मामले पर बात करनी चाहिए थी, जब भारत पाकिस्तान बात करता है तो देश के अंदर मौजूद लोगों की बात सुनने में भला क्या परहेज होगा। भाटी ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लाठीचार्ज करने की नोबत नही आनी चाहिए थी, लेकिन कुर्सी पर बैठे जिम्मेदारों की आंखों पर मानो पट्टी बंधी हुई हों।

भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी द्वारा गुरुवार 6 जनवरी को दिये जाने वाले धरने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा कर अलग अलग जिमेदारिया दी गई वंहा पहुंचे भाटी समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रख अपने जनप्रिय नेता के समक्ष रखते हुए कहा कि आए दिन जिले में होने वाली आपराधिक गतिविधियों को जानकारी देते हुए कहा कि पूरा जिला मानो नेतृत्वहीन है आपकी अगुवाई में ऐसी गतिविधियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी ।

बैठक में प्रमुख रूप से जिले भर से आये भाटी समर्थकों में जयवीर सिंह भाटी (पूर्व प्रधान),ब्रजमोहन सिंह पड़िहार (पूर्व प.स.सदस्य),मनोहरलाल सियाग पलाना, राजेन्द्र सिंह किल्चु (पूर्व सरपंच),खींवसिह भाटी,पवन जोशी सरपंच,चतर सिंह पूर्व सरपंच,बजरंगसिंह भोलासर,जेठाराम कुम्हार गजनेर, मोहन सिंह नाल,दिलीपसिंह नाल,जयसिंह, मंगेजसिंह,गजेंद्र सिंह सरपंच सांखला बस्ती,मनोहर सिंह सियाणा सरपंच,भागीरथ मुण्ड पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो, देवेंद्र सिंह चारण,रमेश शर्मा पार्षद, मूला महाराज,गणपत सिंह सरपंच, शारदा भाट, एस. पी.पुरोहित, गायत्रीप्रसाद शर्मा,भगवती प्रसाद गौड, राजू राम महान खारी सरपंच,मघाराम पलाना,मदन सिंह भाटी बज्जू, देवीलाल चौधरी रणजीतपुरा, सुखसिंह मण्डाल,समुन्द्र सिंह गोगड़ियावाला, दुर्गाप्रसाद बिठनोक,प्रेमाराम कुम्हार, जोगसिंह हदा, लक्ष्मणसिंह नोखड़ा,दिनेश ओझा, आदि वक्ताओं ने भी पुरजोर आग्रह किया कि जिले में जिज़ तरह आपराधिक गतिविधिया बढ़ रही है पूरे जिले की जनता आपकी और मुंह बाये खड़ी है आप शीघ्र प्रशासन पर दबाव बनाकर पूरा जिला जो अशांत बन चुका है,शांतिप्रिय बनाने के लिए जनता आपका नेतृत्व चाहती है ।

बांठिया के अनुसार बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री भाटी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक से मिलकर गतवर्ष जिले में हुई आपराधिक गतिविधियों की सूची देकर आग्रह किया कि बीकानेर शहर में आज अपराधियों की संख्या में दिनोदिन व्रद्धि हो रही है जिसमे आम आदमी भयव्याप्त हो गया है,दिनदहाड़े गोलीकांड, लूट,अपहरण, फिरौती और बलात्कार के मामले हो रहे है प्रशासन मूक दर्शक होकर देख रहा जिसका खामियाजा बीकानेर जिले के नागरिक भुगतान पड़ रहा है ।

आज दिन में गिरफ्तार लोगो को तुरंत रिहा करने की बात पर पूर्व मंत्री भाटी ने कलक्टर,पुलिस अधीक्षक से कही, कलक्टर,पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि गिरफ्तार हुए लोगो को तुरंत रिहा कर रहे है व भाटी द्वारा दी गई अपराधियों की सूची पर शीघ्र कार्यवाही कर 15 दिनों में की गई कार्यवाही अवगत करवा दी जाएगी ।

बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी द्वारा गुरुवार को दिये जाने वाला धरना शहर में बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरित कर दिनांक 6 जनवरी गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे कचहरी परिसर में दिया जायेगा ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2020-21 लागू, मंडी स्तर की विक्रय पर्चियों पर मिलेंगे लाखों के पुरस्कार..

Tue Jan 4 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। राज्य की समस्त कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2020-21 लागू की गई है। मंडी सचिव नवीन कुमार गोदारा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी समितियों […]

You May Like

Breaking News