राजधानी में 52 करोड़ से होंगे विकास कार्य

पीडब्ल्यूसी बैठक में मिली हरी झंडी, जेडीए बहाएगा विकास की गंगा

जयपुर। राजधानी के विकास को गति देने के लिए कवायद शुरू हो गई है। जेडीए शहर में ५२ करोड़ के विकास कार्य करवाएगा। जेडीए में पीडब्ल्यूसी बैठक में विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही जेडीए क्षेत्राधिकार के उद्यान-पार्कों के लिए परामर्शदाता नियुक्त करने के निर्देश दिए। उद्यान-पार्कों से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए जेडीए कार्यालय में कॉल सेंटर विकसित करने को भी कहा गया।

जेडीसी गौरव गोयल के अनुसार जेडीए की वेस्ट-वे हाईट योजना में विकास कार्यों के लिए 9.82 करोड़, ट्रांसपोर्ट नगर योजना के ब्लॉक ए-बी में बीटी सड़क एवं लो हाइट कम्पाउंड वॉल के निर्माण के लिए 11 करोड़ प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इसी तरह पृथ्वीराज नगर में शेष सेक्टर सड़कों के निर्माण पर 7 करोड़, पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में स्ट्रीट लाइट्स पर 2.35 करोड़ खर्च किए जाएंगे। जेडीए के उद्यानों एवं पार्कों में विकास कार्यों के लिए 4.28 करोड़, रामनिवास बाग स्थित वंडर लैण्ड पार्क के विकास कार्य के लिए 2.16 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

परामर्शदाता नियुक्त करने के निर्देश
जेडीसी ने जेडीए क्षेत्राधिकार के उद्यानों एवं पार्कों के लिए परामर्शदाता नियुक्त करने के निर्देश दिए। परामर्शदाता की ओर से सभी उद्यानों-पार्कों की प्लानिंग, तयशुदा मापदंडों के अनुसार ट्रैक, लाइट्स, बैंच, पौंधे विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जेडीए क्षेत्राधिकार के उद्यानों एवं पार्कों की शिकायतों को दूर करने के लिए जेडीए कार्यालय में कॉल सेंटर विकसित करने के निर्देश दिए। कॉल सेंटर में संबंधित उद्यानों एवं पार्कों के ठेकेदार की ओर से टेलीफोन ऑपरेटर्स नियुक्त किए जाएंगे। ऑपरेटर की ओर से शिकायतें दर्ज कर 24 घंटे में इनका निस्तारण करवाया जाएगा।

ये निर्णय भी हुए
जोन-10 में जलापूर्ति परियोजना के तहत वितरण लाइन के लिए रोड कट की मरम्मत के लिए 2.28 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

जयपुर-दिल्ली ट्रैक पर रेलवे ओवर ब्रिज (एलसी सं. 206) कानोता-सांभरिया रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी एवं रेलवे की ओर से कोस्ट शेयरिंग आधार पर करवाया गया है। भूमि का स्वामित्व जेडीए के पास होने से पीडब्ल्यूसी का हिस्सा राशि 13.35 करोड़ का भुगतान जेडीए की ओर से किया जाएगा जिसकी स्वीकृति दी गई।

जेडीए की रामनगरिया विस्तार के बी ब्लॉक में आरक्षित भूमि की रिप्लानिंग, रिंग रोड परियोजना से प्रभावित खातेदारों को मुआवजा स्वरूप भूमि आवंटन के लिए रिंग रोड योजना के प्रहलादपुरा में रिर्जव भूखण्डों की प्लानिंग का अनुमोदन किया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related