जयपुर। प्रदेश में मौसम के बदलाव के साथ बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को सलाह दी है कि घरों में और आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें, मच्छरों से बचने के लिए हाथ-पांव पूरी तरह कवर रखें। गहलोत ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ प्रदेश में डेंगू बुखार के मामले बढ़े हैं। डेंगू वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।
सावधानी रखने से डेंगू फैलने से रोका जा सकता है। अपने घर और आसपास सफाई रखें एवं पानी इकट्ठा ना होने दें। पानी की टंकियों एवं अन्य बर्तनों को ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि जिन स्रोतों अथवा कूलर, पानी की टंकी इत्यादि को खाली करना संभव ना हो उसमें सप्ताह में एक बार केरोसीन, जला ऑइल, डीजल अथवा कोई भी तेल पानी में डाल दें। घर के आसपास के स्थानों पर मच्छरनाशक दवाओं जैसे डीडीटी, मेलाथियान या पाइरेथ्रोइड का छिड़काव करवाएं। खिड़कियों को अनावश्यक खुला ना रखें।
.
.
.