DCE Result 2024: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 9वीं और 11वीं के 800 से ज्यादा छात्रों को अलग-अलग कारणों से फिर से परीक्षा देनी होगी.
DCE Result 2024: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 11वीं में प्रदेशभर में 5 लाख से 8 हज़ार, 5 सौ 37 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें कुल 4 लाख, 80 हज़ार, 6 सौ, 47 छात्र पास हुए. वहीं, 9वीं और 11वीं के 800 से ज्यादा छात्रों को अलग-अलग कारणों से फिर से परीक्षा देनी होगी.
एग्जाम में सप्लीमेंट्री या कम्पार्टमेन्ट लाने वाले स्टूडेन्ट्स की पूरक परीक्षाएं 13 मई से 15 मई के बीच आयोजित की जाएगी. पहले ये परीक्षाएं 8 मई से शुरू होने वाली थीं. लेकिन बाद में शिक्षा विभाग ने संशोधित जारी किया और रिसेट कर पूरक परीक्षाओं की तारीख़ 13 से 15 मई कर दी. 15 मई को पूरक एग्जाम के ख़त्म होते ही उसके अगले दिन यानी 16 मई को रिज़ल्ट घोषित कर दिया जाएगा. उसके बाद 17 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.