petrol and diesel prices: जयपुर में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर, डीजल भी पहुँचा करीब


राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दामों ने महंगाई ( inflation ) का शतक लगाा। भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ) के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल अब 100 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जयपुर और भोपाल देश की मात्र दो राजधानियां हैं जहां उत्तर भारत में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल ( petrol and diesel prices ) लगातार बना हुआ है। विधानसभा चुनाव ( assembly elections ) के बाद 25 मई को 13वीं बार पेट्रोल ( Petrol prices ) और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

जयपुर। राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दामों ने महंगाई का शतक लगाा। भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल अब 100 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जयपुर और भोपाल देश की मात्र दो राजधानियां हैं जहां उत्तर भारत में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल लगातार बना हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद 25 मई को 13वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद चुनाव से अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा की तेजी आ चुकी है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल में 24 पैसे और डीजल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में मंगलवार को अब पेट्रोल के दाम 100 रुपए और डीजल के दाम 93.13 रुपए प्रति लीटर हो गए है। साल 2021 में तेल कंपनियों ने 39वीं बार में डीजल 12.18 रुपए और पेट्रोल 11.25 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। इस तरह चुनावी माहौल में दो महीने के दौरान डीजल के दामों में 4 बार में जो 78 पैसे की कमी की गई थी और पांच बार में पेट्रोल के दामों में भी जो 95 पैसे की कमी गई थी वो राहत अब पूरी तरह बेअसर हो चुकी है।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 93.44 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 99.70 रुपए, 93.49 रुपए और 95.06 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। डीजल की कीमत दिल्ली में 84.32 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही। मुंबई में 91.57 रुपए, चेन्नई में 89.11 रुपए और कोलकाता में 87.16 रुपए प्रति लीटर पर रही। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से बढ़ा माल भाड़ा
डीजल की बढ़ती कीमतों का असर माल भाड़े पर दिखने लगा है। सामान्य स्थिति में भाड़े में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है। सरिया, तेल, दाल, सब्जी सहित सभी वस्तुओं की कीमतों पर माल भाड़े का अप्रत्यक्ष असर दिखने लगा है।

सरकार ने राहत देने से किया इनकार
पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और बाजार की स्थिति जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिद्धू ने कृषि कानूनों के खिलाफ अपने घर पर काला झंडा लगाया

Tue May 25 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने किसान आंदोलन के मसले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को खुली चुनौती दे दी है। सिद्धू ने मंगलवार को अपने अमृतसर और पटियाला स्थित आवास पर […]

You May Like

Breaking News