नगर निगम वार्ड पार्षद पुनीत शर्मा द्वारा अविनाश शर्मा के सहयोग से वार्ड नंबर 31 में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ठंड से बचाने हेतु गरम जैकेट भेंट की ।
बीकानेर@जागरूक जनता । नगर निगम वार्ड पार्षद पुनीत शर्मा द्वारा अविनाश शर्मा के सहयोग से वार्ड नंबर 31 में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ठंड से बचाने हेतु गरम जैकेट भेंट की । पार्षद पुनीत शर्मा ने बताया कि जब मोहल्लेवासी सुबह नींद में होते हैं और सड़कों पर कडकडाती ठंड पड़ रही होती है तब सफाईकर्मी वार्डों को साफ़ करने के काम में जुट जाते हैं । साथ ही कोरोना काल में भी इन सफाईकर्मियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से अपनी ड्यूटी भलीभांति निभाई गई ऐसे में इनके द्वारा किये गये कार्यों को प्रोत्साहन देने हेतु अविनाश शर्मा के सहयोग से इन कर्मियों को ठंड से बचाने हेतु जैकेट बंटवाई गई है ।
।।