बीकानेर में कोरोना का वार आज भी जारी, ले रहा जालिम रूप, अभी आये एक साथ इतने पॉजिटिव इन क्षेत्रों से..
बीकानेर@जागरूक जनता । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज रविवार को फिर बीकानेर में सात पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है, जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है । जिसमे 4 पॉजिटिव बीकानेर के वृंदावन जयपुर रोड़, रानी बाजार, घनी चौक, व एक शहर का मरीज रिपोर्ट हुआ है वंही तीन पॉजिटिव श्रीकोलायत के चक विजयसिंहपुरा से सामने आए है । बता दे, आज कुल 685 सेम्पल लिए गए थे जिनमे ये सात पॉजिटिव सांमने आये है । इन सब के बीच बीकानेर में बढ़ती कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट हो गई । वंही आज जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने प्रदेश के आठ शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है, साथ ही नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे तक समस्त बाजार बंद करवाने के भी निर्देश दिए गए है । सीएम ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर आशंका भी जताई है साथ ही इस बात के भी संकेत दिए है कि अगर प्रदेश में आमजन ने अगर ऐसे ही लापरवाही बरती तो सख्त कदम उठाने के लिए राज्य सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे ।
।
।