कोरोना बढ़ा रहा टेंशन, आज आये 107 पॉजिटिव,दो की मौत ,यह क्षेत्र आये चपेट में, पढ़े अब तक का कोरोना मीटर

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना मीटर रुकने का नाम ही नही ले रहा है । रोजाना ये वायरस शतक पर शतक लगा रहा है । आमजन की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है । जिसके परिणाम इन दिनों बड़े स्तर पर आ रहे कोरोना संक्रमितों के रूप में सामने आ रहे है । सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बीकानेर में 107 पॉजिटिव नए मरीज रिपोर्ट हुए है । सीएमएचओ ने बताया कि इन 107 संक्रमितों में से अकेले 67 पॉजिटिव मरीज बीकानेर शहर से है बाकी ग्रामीण क्षेत्रों से रिपोर्ट हुए है । जिनमे नापासर, देशनोक, खारा, गाडवाला, नाल, पवनपुरी, बांद्रा बास, सुदर्शना नगर, नोखा, आडसर बास श्रीडूंगरगढ़, तिलकनगर, जेएनवी, अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, लूणकरणसर, सुरनाना, राजासर भाटियान, बड़ा बाजार, करनी नगर, जस्सूसर गेट, कोलायत, कीर्ति स्तम्भ, जूनागढ़, इन्द्रा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, पुराना पीजी होस्टल, पुरानी जेल रोड, उस्तों की बारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामपुरा से है । सीएमएचओ ने बताया कि आज सियाराम बगेची बड़ा बाजार में माइक्रो कन्टेन्टमेंट ज़ोन में ज्यादा संक्रमित आने के कारण वंहा बल्लियाँ लगाकर बेरिकेडिंग की गई है । साथ ही चिंता की बात यह है कि आज दो संक्रमितों की मौत भी हुई है । वंही एक मरीज को आज डिस्चार्ज भी किया गया है ।

एक नजर कोरोना रिटर्न के अब तक के आंकड़े
सोमवार को कुल 515 सेम्पल में से 107 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है इसके साथ ही जनवरी से लेकर अब तक कोरोना के कुल केसों की संख्या 1112 हो गई है जिनमे से 321 को डिस्चार्ज कर दिया गया साथ ही पांच की कोरोना से मौत हो गई । इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 856 हो गई है । जिनमे से 803 मरीज होम आइसोलेशन में है व 53 पॉजिटिव मरीज पीबीएम कोविड सेंटर व बाकी अन्य हॉस्पिटल में इलाज ले रहे है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संभल मस्जिद मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

शुक्रवार को संभल जिला हाई अलर्ट पर है और...

शिल्पा के घर पर ईडी की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पति राज कुंद्रा की हो चुकी है गिरफ्तारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति की मुश्किलें थमने...