कांस्टेबल गुंजन कुमारी ने जीता कांस्य पदक पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई

धौलपुर @ jagruk janta. 18वीं सीनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर राजस्थान में किया गया। जिसमें जिला वूशु संघ धौलपुर खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिला वूशु संघ धौलपुर के अध्यक्ष विक्रांत मुद्गल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर पुष्कर में 21 से 23 मार्च तक किया गया। जिसमें धौलपुर की खिलाड़ी गुंजन कुमारी ने जो कि वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कार्यरत है । कांस्य पदक हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया । राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल गुंजन कुमारी की सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी । एसडीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर कुलदीप सिंघल ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है इसलिए बच्चों को हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक अभ्यास भी करते रहना चाहिए । खिलाड़ियों के धौलपुर आगमन पर टाइगर मार्शल आर्ट्स संस्थान के अध्यक्ष शिवशंकर गर्ग व कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद व वूशु कोच सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर सीनियर खिलाड़ी रामकेश गुर्जर विनीत शर्मा ,हिमांशु झा , पीयूष , जयप्रकाश, विकास बघेला आदि मौजूद रहे ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...