
जयपुरः निजी अस्पतालों में RGHS में कैशलेस इलाज मिलता रहेगा. चिकित्सा विभाग और निजी हॉस्पिटल्स के प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर हुई वार्ता में सहमति बनी. प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़ की मौजूदगी में वार्ता हुई थी.
PHNHS के सचिव डॉ.राकेश कालरा ने सहमति बनने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2025 के ड्यू पेमेंट 31 जुलाई तक जारी करने’, आगे से 60 दिन के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है. इसके साथ ही TPA का भी दायरा बढ़ाया जाएगा. एक के बजाय चार TPA होंगे. बैठक में बनी सहमति के बाद अब कल से कैशलेस इलाज बंद करने का फैसला वापस लिया गया है.