कलेक्टर साहब,पानी की कीमत नही समझ रहा जलदाय विभाग! बेशर्मी से बहा हजारों लीटर पानी, देखें वीडियो


कलेक्टर साहब,पानी की कीमत नही समझ रहा जलदाय विभाग! बेशर्मी से बहा हजारों लीटर पानी, देखें वीडियो

नारायण उपाध्याय,ब्यूरो हैड
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में नहरबंदी के दौरान पूरे जिले के वाशिंदो को पानी की एक एक बूंद की कीमत समझ मे आई गई थी, लेकिन जलदाय विभाग के लापरवाह कर्मचारी अधिकारी शायद मानो पानी की कीमत समझने को तैयार ही नही है। जिसका जीता जागता प्रमाण नित प्रतिदिन देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक लापरवाही का प्रमाण शनिवार को नयाशहर थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर में देखने को मिला। जंहा पर पर बेशर्मी की हदें पार होती हुई दिखाई दी।

डूडी पेट्रोल पंप के समीप अंत्योदय नगर के सेक्टर सी में जलदाय विभाग के बने पानी के हौद (सप्लाई टंकी) में से तकरीबन एक घण्टे तक हजारों लीटर पानी की व्यर्थ बर्बादी होती रही। जागरूक जनता की टीम को कॉलोनी के जागरूक नागरिको ने इस लापरवाही की सूचना दी, तो मौके पर जागरूक जनता की टीम ने पहुंच कर इस लापरवाही को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान टीम को देखकर ड्यूटी पर मौजूद जलदाय विभाग के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और पानी की बर्बादी को रोकने का प्रयास करने लगे। इस दरम्यान हौद की चारदीवारी का पूरा परिसर पानी का दरिया बन गया, वंही कॉलोनी की सड़क पर पानी का बहाव शुरू हो गया। काफी जद्दोजहद के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारी इस व्यर्थ बर्बादी को रोकने में सफल रहे। इस दौरान मोहल्लेवासियों का जमावड़ा लग गया।

हौद से होती है चार बड़े इलाकों में पानी की सप्लाई
अंत्योदय नगर के सेक्टर सी में चन्द्र भानु बेसिक इंग्लिश स्कूल के पास बने जलदाय विभाग के इस पानी के हौद से बंगला नगर, चुंगी चौकी, ड्यूनेक मोटर्स के सामने वाला इलाका, अंत्योदय नगर आदि में जलापूर्ति होती है।

पहले भी कई बार हो चुकी है पानी की व्यर्थ बर्बादी
इस हौद पर तैनात जलदाय विभाग के कर्मचारी ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पानी की सप्लाई वाला हॉल लीकेज हो चुका है जिससे पानी व्यर्थ बहा है। कर्मचारी ने बताया इस सम्बंध में यंहा के जेईएन, एईएन को वस्तुस्थिति से पता है, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। कर्मचारी से इस जब पूछा गया कि इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार है तो उसने कहा कि यंहा के कर्मचारी से गलती से वॉल्व खुला छोड़ दिया जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। कर्मचारी ने गलती स्वीकार करते हुए कहा ऐसी छोटी मोटी गलती हो जाती है।

क्या प्रशासन लेगा संज्ञान??
एक तरफ जनमानस से लेकर पशु पक्षियों के लिए पानी का बड़ा संकट गहराया हुआ है, जिले में चारो तरफ़ पेयजल की किल्लत देखी जा रही है। इस विकट परिस्थितियों में खुद संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर इसकी मोनिटरिंग कर रहे है। वंही राजनीतिक दलों के लोग व देवीसिंह भाटी जैसे कद्दावर नेता पानी की निर्बाध सप्लाई को लेकर आमरण अनशन पर बैठ चुके है। तो वंही दूसरी तरफ जलदाय विभाग की लापरवाही रुकने का नाम नही ले रही है । ऐसे में बड़ा सवाल है कि संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर इस घोर लापरवाहीन पर क्या एक्शन लेते है । यह देखने वाली बात होगी।

इनका कहना है:-

अंत्योदय नगर में पानी के हौद में लीकेज की खबर जैसे ही मेरे को मिली तो फौरन एक टीम को मौके पर भेजा गया। वंहा एक वाल्व लीकेज था, जिसे दुरस्त करवा दिया गया है। इससे पहले दो बार भी लीकेज हुआ था, जिसे टीम द्वारा ठीक करवा दिया गया था।


सुरेंद्र चौधरी, जेईएन, जलदाय विभाग

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में कोरोना के आंकड़ों में आई बड़ी उछाल, शनि के मुकाबले आज बढ़े पॉजिटिव, देखे सूची..

Sun Jun 19 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना दिनों दिन उग्र होता जा रहा है जंहा शनि के मुकाबले रविवार की रिपोर्ट भारी पड़ी है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में आज एक साथ 20 पॉजिटिव सामने आए है, जिसकी पुष्टि CMHO […]

You May Like

Breaking News