चौमूँ। ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा 13 मई 2021 गुरुवार को कागलिया वाले बालाजी मन्दिर, मोरीजा रोड, चौमूँ पर आयोजित होने वाले यज्ञोपवित (जनेऊ) संस्कार कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सीएमएचओ (प्रथम) डॉ नरोत्तम शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि यह यज्ञोपवित (जनेऊ) संस्कार समाज को नई दिशा देने वाला कार्यक्रम है। यज्ञाेपवीत (जनेऊ) लेने के बाद बालक का बौद्धिक, शैक्षणिक व मानसिक विकास होता है। हमारे वेदों व पुराणों में ब्राह्मण को द्विज कहा गया है इसका अर्थ है कि बालक का दो बार जन्म होना पहला जन्म तो मां के गर्भ से दूसरा जन्म बालक का यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार होने के बाद बताया गया है। यज्ञोपवित (जनेऊ) संस्कार होने के बाद ही बालक शिक्षा, यज्ञ व कर्मकांड करने का अधिकारी होता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी, जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा, जिला संगठन मंत्री पं रामस्वरूप शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, मुरलीधर यादव, फील्ड ऑफिसर (ब्लड सेल) शुभम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
.
.
.