सीएमएचओ डॉ.कश्यप सो रहे कुम्भकर्ण की नींद, ऑफिस में स्टाफ ही नही! रविवार को आये 893 पॉजिटिव, इन इलाकों से
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नही ले रहा है जंहा बीते कई दिनों से इसके आंकड़ो में बेहताशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । रविवार को सुबह 525 पॉजिटिव के बाद अभी शाम फिर आई दूसरी रिपोर्ट में 398 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिसमे से 30 मरीज रिपीट पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिसकी पुष्टि कोविड नोडल अधिकारी डॉ. बी एल मीणा ने की है । बता दे आज रविवार को कुल 2486 सेंपल में से 893 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । वंही अभी शाम को जारी हुई रिपोर्ट में गफलत पैदा हो गई जिसमें 923 पॉजिटिव बताए गए जबकि बताए गए आंकड़ों की टोटल 898 पाई गई ऐसे में डॉ. मीणा ने स्थति स्पष्ट की और पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 923 पॉजिटिव में से 30 रिपीट पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है ऐसे में आज के पॉजिटिव केसों की संख्या 893 है । वंही जानकारी में यह सामने आया है कि इस गफलत का कारण सीएमएचओ ऑफिस में स्टाफ की कमी का कारण है ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब जिले में रोजाना आंकड़े 800 से अधिक जा रहे है तो इतनी बड़ी लापरवाही कंही ना कंही सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप की गैरजिम्मेदाराना हरकत नजर आ रही है साथ ही यह कहने से चूकना नही चाहिए कि जिले में ये जो हालात बन रहे है उसके कारण भी सीएमएचओ डॉ.कश्यप ही है । ऐसा लगता है डॉ. कशयप कुम्भकर्ण की नींद सो रहे है । बहरहाल आज 893 पॉजिटिव इन इलाकों से है
।