CMHO ने किया औचक निरीक्षण, बिना अनुमति अनुपस्थित,समय से पूर्व निकलने वाले डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण


बीकानेर@जागरूक जनता। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार में से दो डॉक्टर अनुपस्थित मिले। इनमे से एक डॉक्टर बिना सक्षम अनुमति आकस्मिक अवकाश पर होना पाया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान डॉ.प्रदीप गोदारा मौके पर नहीं मिले। इस संबंध में सीएमएचओ ने दोनों चिकित्सकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विभव तंवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण और इस दौरान पाई जाने वाली अनियमितताओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया। पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए सीएचसी प्रभारी डॉ.रविन्द्र पंवार से भी स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि भविष्य में यदि ड्यूटी समय के दौरान कोई कार्मिक नहीं मिला, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और इसमें गति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई, दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. मीणा ने इस दौरान पवन डायग्नोस्टिक सेंटर का भी निरीक्षण किया।
हंसेरा सब सेन्टर का किया निरीक्षण
इससे पहले डॉ. मीणा ने हंसेरा उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में डिलिवरी, टीकाकरण, हिमोग्लिबीन की जांच और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनोखी कला के माध्यम से दिया लोगों को योग के प्रति जागरूकता संदेश।

Tue Jun 21 , 2022
योग शरीर, मन और आत्मा को प्रदान करता है,ऊर्जा, ताकत और सौन्दर्य ।:- अनुराधा अरोड़ा जोधपुर@जागरूक जनतारिपोर्ट :-मेहराम गहलोत 9413525468 योग एक ऐसी प्राचीन विधा है जो मन और तन को स्वस्थ रखने के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। योग […]

You May Like

Breaking News