सीएम इन बीकानेर : हैलीपैड पर स्वागत करने पहुंचे मंत्री नेता,सीएम बोले-मेरी खुद की खूब रगड़ाई हुई है!

बीकानेर@जागरूक जनता। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी मुख्यमंत्री के साथ रहे। यहां सादुल क्लब मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के रामेश्वर डूडी, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक  मदन गोपाल मेघवाल, राज्य भू दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक  योगेश यादव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
इस दौरान यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, गजेंद्र सिंह सांखला, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, गोपाल गहलोत, संजय आचार्य, राहुल जादूसंगत, झंवर लाल सेठिया, कमल कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, आदि मौजूद रहे। सादुल क्लब मैदान से रविंद्र रंगमंच पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया गया।

सीएम बोले मेरी भी खूब रगड़ाई हुई
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी खुद की खूब रगड़ाई हुई है । NSUI से प्रदेशाध्यक्ष तक खूब रगड़ाई होने के बाद ही मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं । यहां NSUI के 52 वें स्थापना दिवस पर पहुंचे गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी तंज कसा । उन्होंने कहा कि NSUI के कार्यकर्ताओं को भी समझना होगा कि वो पार्टी के लिए मेहनत करें । संगठन में काम करें । संगठन में रगड़ाई होने पर ही आप आगे बढ़ सकते हैं । मैं तब चुनाव लड़ा था जब पार्टी में कोई लड़ने के लिए तैयार नहीं था । तब भी मैं महज कुछ हजार वोट से हारा था । तब बड़े नेताओं ने सोचा कि ये युवा काम का है , जब बड़े नेता 30 हजार वोट से हारे तब मैं कुछ हजार वोट से हारा । मैंने स्वयं को साबित किया तब जाकर इंदिरा गांधी के साथ, राजीव गांधी के साथ मंत्री रहने का अवसर मिला ।

गहलोत ने देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन किए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर शनिवार को बीकानेर के देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेश में शांति, अमन एवं खुशहाली की कामना की। मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारहठ, सचिव मोहन दान चारण, ट्रस्टी छैलू दान तथा पूर्व अध्यक्ष कैलाश दान चारण ने मुख्यमंत्री को करणी माता की तस्वीर और साहित्य भेंट किया। गहलोत ने मंदिर आए दर्शनार्थियों से बातचीत की और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री रविवार को करेंगे जनसुनवाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार (10 अप्रैल को) प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11:15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम, नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...