सीएम गहलोत के ट्वीट से प्रदेश में हलचल, होली पर आ सकती है नई गाइडलाइंस,लग सकती है बंदिशें..


जयपुर@जागरूक जनता। होली पर राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आ सकती है । सीएम गहलोत के आज सोमवार को किये गए ट्वीट के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं । अपने ताजा ट्वीट में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है । जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं , तब चीन में कोविड केस बढ़ना चिंताजनक है । 2 साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी चीन से हुई थी । केंद्र सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आने – जाने वालों को लेकर कंट्रोल करने पर विचार करना चाहिए । पहले आई कोविड की 3 लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए । ऐसे में माना जा रहा है कि होली पर भीड़भाड़ को देखते हुए गहलोत सरकार कोविड प्रोटोकॉल की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है ।

सूत्रों के मुताबिक गहलोत ने राजस्थान में भी कोरोना के मामलों को लेकर मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों और सीनियर डॉक्टर्स , स्पेशलिस्ट से फीडबैक लिया है । कलेक्टर्स , डिवीजनल कमिश्नर्स , होम डिपार्टमेंट के अफसरों से भी कोरोना की स्थिति और प्रोटोकॉल की पालना पर चर्चा की जा रही है । चीन में लगने लगा लॉकडाउन चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक संडे को वहां कोरोना के 3122 नए पॉजिटिव केस मिले हैं । शनिवार को 1524 केस रिकॉर्ड हुए हैं । चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । लोगों से फेस मास्क लगाने और बार – बार हाथों को धोने की अपील की गई है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बजट घोषणा में पुरानी वेतन विसंगति को खत्म करने के बजाय नई वेतन विसंगति खड़ी कर दी - विधानी

Mon Mar 14 , 2022
जयपुर/बीकानेर@जागरूक जनता। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र ने बजट घोषणा में प्रदेश के शासन की रीढ़ मंत्रालयिक कर्मचारियों की भावनाओं का ध्यान नहीं रखने पर भयंकर विरोध जताया, और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगामी दिवसों में जयपुर […]

You May Like

Breaking News