चूरू सांसद राहुल कस्वां का भाजपा से इस्तीफा

Rahul Kaswan Resigns BJP : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफा दिया।

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को भाजपा के लिए एक बड़ी खबर। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफा दिया। चूरू सीट पर वर्तमान सांसद राहुल कस्वां को इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिला है। कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल कस्वां चूरू लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में सांसद हैं। वह 2014 और वर्ष 2019 में दो बार लगातार चुनाव जीते। टिकट न मिलने से राहुल कस्वां बहुत नाराज थे। उन्होंने भाजपा आलाकमान से गुहार लगाई। साथ ही भाजपा आलाकमान से सवाल भी पूछे। पर भाजपा ने कोई उत्तर न दिया। परेशान चूरू सांसद राहुल कस्वां ने आज एक बड़ा फैसला लिया। सोमवार सुबह राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अपने इस्तीफा के बारे में अपने एक्स एकाउंट पर लिखा।

राहुल कस्वां ने भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
राजस्थान के चूरू सांसद राहुल कस्वां ने लिखा राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार। मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

नड्डा, पीएम मोदी और अमित शाह का आभार किया प्रकट
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने आगे लिखा समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...